जयपुर

Rajasthan Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, खाटूश्यामजी से लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Jaipur Road Accident: राजस्थान में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Oct 22, 2025
हादसे में घायल महिला। फोटो: पत्रिका

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जयपुर के चौमूं थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 लोग गंभीर घायल हो गए।

हादसे के सूचना मिलते ही चौमूं एसएचओ प्रदीप शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीन घायलों को एंबुलेंस की मदद से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, पति-पत्नी और मासूम की मौके पर ही मौत

वहीं, हादसे में मारे गए चार लोगों में से तीन के शवों को जयपुर के कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। एक मृतक के शव को चौमूं के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

एक ही परिवार के है सभी लोग

बताया जा रहा है ये सभी लोग खाटू श्यामजी के दर्शन कर वापस लौट रहे ​थे। हादसे के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के है और यूपी के बनारस के रहने वाले है। ये लोग हाल में जयपुर में रहते है।

खाटू श्याम जी से लौटते वक्त हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक हादसा नेशनल हाईवे-52 पर रामपुरा पुलिया के पास सुबह करीब 3 बजे हुआ। जयपुर के करधनी थाना इलाके के रहने वाले 7 लोग तीन बाइकों पर सवार होकर मंगलवार को खाटू श्याम जी गए थे।

ये सभी लोग रात को ही वापस जयपुर लौट रहे थे। तभी चौमूं थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार एसयूवी 3 बाइकों को रौंदते हुए निकल गई। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और 6 लोग गंभीर घायल हो गए।

6 घायलों में से 3 की रास्ते में मौत

हादसे में घायल 6 लोगों में से 3 की रास्ते में मौत हो गई। चौमूं के सरकारी अस्पताल से सभी घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया।

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही एक महिला सहित तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, तीन घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान वीरेंद्र श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव पुत्र वीरेंद्र श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव पत्नी लक्की श्रीवास्तव और लक्की पुत्र इंद्रप्रकाश श्रीवास्तव के रूप में हुई है।

वहीं, हादसे में गंभीर घायल अविनाश पुत्र विजय बहादुर, रौनक पुत्र अविनाश और संगीता पत्नी वीरेंद्र सिंह का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें

Road Accident: गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर रोड पर भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, 6 गंभीर घायल

Also Read
View All

अगली खबर