जयपुर

Wedding Rajasthan: रॉयल वेडिंग चाहते है तो आ जाइए राजस्थान, दुनिया के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल है राजस्थान के शहर

Destination Wedding Rajasthan: भारत में दिसंबर में शादी करने के लिए 7 बेहतरीन स्थानों की सूची जारी हुई है। जिसमें राजस्थान के 4 शहरों को शामिल किया है।

2 min read
Sep 10, 2024

जयपुर। राजस्थान अपनी ऐतिहासिक किलों महलों और इमारतों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। लेकिन अब राजस्थान दुनियाभर में रॉयल वेडिंग के नाम से भी मशहूर हो रहा है। एक निजी पोर्टल के मुताबिक भारत में दिसंबर में शादी करने के लिए 7 बेहतरीन स्थानों की सूची जारी की है।

इस सूची में राजस्थान के 4 शहरों को शामिल किया है। जिसमें जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर और जोधपुर का नाम शामिल किया गया है। अगर आप भी इस शाही अंदाज में शादी करना चाहते हैं, तो राजस्थान की यह जगह परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन साबित होगी।

उदयपुर

पोर्टल ने लिखा है कि झीलों का शहर उदयपुर शाही शादियों से जुड़ा हुआ है। यहां मशहूर सेलिब्रिटी रवीना टंडन, नील नितिन मुकेश, उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी सहित कई बॉलीवुड हस्तियों की शादियां और प्री-वेडिंग फंक्शन हुए हैं। यह शहर मध्यकालीन समय में एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है, जहां विरासत स्मारकों और स्थलों की एक विस्तृत श्रृंखला है। ताज लेक पैलेस और सिटी पैलेस वेडिंग के सबसे भव्य वेन्यू में शामिल हैं।

रोमांटिक माहौल चार चांद लगाता है। शहर शानदार महलों, प्राचीन बाजार और लुभावनी झीलों से भरा है। शादी के मेजबानों को अपने मेहमानों को पिछोला झील पर नाव की सवारी यात्रा की सुंदरता बढ़ा देती है। हर साल 200 से ज्यादा शाही और डेस्टिनेशन शादियां होती हैं। इन शादियों की थीम शाही रहती है। इसमें शाही लवाजमे के साथ बारात, रिसेप्शन सहित कई इवेंट आकर्षण का केंद्र रहते हैं।

जयपुर

पिंक सिटी के नाम से मशहूर राजस्थान का जयपुर शहर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कई लोगों की पसंद है। अगर आप भी शाही अंदाज में अपनी शादी करना चाहते हैं, तो यहां कई ऐसे होटल और महल मौजूद हैं, जहां आप अपने इस खास दिन को और भी खास बना सकते हैं।

जोधपुर

जोधपुर में स्थित यह फोर्ट दुनिया के सबसे भव्य बॉलरूमों में से एक है। उम्मेद भवन पैलेस को ही निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने शादी के लिए चुना था। उम्मेद भवन पैलेस आधुनिक सुविधाओं के साथ ट्रेडिश्नल अनुभव देता है। हेरिटेज एक्सपीरियंस की तलाश करने वाले सभी लोगों को एक बार यहां जरुर जाना चाहिए।

जैसलमेर

जैसलमेर से करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस होटल की वास्तुकला रॉयल रुप देती है। अपने सुनहरे रेतीले धोरों के लिए दुनियाभर में विख्यात सम रोड पर स्थित इस होटल में फोर्ट रूम, हेरिटेज रूम, पवेलियन रूम और सिग्नेचर सुईट तथा लग्जरी सुईट रुम है। बॉलीवुड एक्टर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस शाही महल को अपनी शादी के लिए चुना था।

Updated on:
10 Sept 2024 03:44 pm
Published on:
10 Sept 2024 03:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर