जयपुर

RPSC Exam: जनसम्पर्क अधिकारी परीक्षा 17 मई को होगी, नियंत्रण कक्ष स्थापित

RPSC PRO Exam 2024: परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोग और जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जयपुर में परीक्षा के लिए 75 परीक्षा केन्द्रों की स्थापना की गई है, जिनमें 19,318 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

less than 1 minute read
May 14, 2025

RPSC PRO Exam 2024: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा जनसम्पर्क अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन 17 मई (शनिवार) को किया जाएगा। यह परीक्षा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के लिए आयोजित की जा रही है, जो प्रातः 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोग और जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

जयपुर में परीक्षा के लिए 75 परीक्षा केन्द्रों की स्थापना की गई है, जिनमें 19,318 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (जयपुर शहर-पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि जयपुर कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो 15 से 17 मई 2025 तक कार्य करेगा।

नियंत्रण कक्ष का कार्य समय:

15 व 16 मई को:प्रातः 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक

17 मई को:प्रातः 9 बजे से परीक्षा समाप्ति के बाद तक

29 उप-समन्वयकों और 15 उड़नदस्तों की नियुक्ति

नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर: 0141-2206699 रहेगा। इस नंबर पर जयपुर के परीक्षा केन्द्रों से जुड़ी सभी जानकारियां व शिकायतों का समाधान किया जाएगा। परीक्षा की निगरानी के लिए 29 उप-समन्वयकों और 15 उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित यह परीक्षा राज्य में सरकारी सेवा में पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर नियुक्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अभ्यर्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे निर्धारित समय से पहले परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Updated on:
14 May 2025 03:55 pm
Published on:
14 May 2025 03:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर