जयपुर

Govt Job: आरपीएससी ने जारी की 5 बड़ी भर्तियों की प्रस्तावित परीक्षा तिथियां, परीक्षाएं अगले वर्ष अप्रेल से जुलाई तक होगी

RPSC Exam Schedule: आयोग सचिव के अनुसार इन भर्तियों की परीक्षाएं वर्ष 2026 के अप्रैल से जुलाई माह के बीच आयोजित की जाएंगी। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम आयोग द्वारा समय पर जारी कर दिया जाएगा।

less than 1 minute read
Jul 22, 2025
RPSC Recruitment 2025

RPSC Exam Dates: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। आयोग ने मंगलवार को 5 प्रमुख भर्तियों की प्रस्तावित परीक्षा तिथियों की घोषणा की है। इन भर्तियों के जरिए राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 12,121 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयोग ने इन पदों के लिए 17 जुलाई को विज्ञापन जारी किया था।

आयोग सचिव के अनुसार इन भर्तियों की परीक्षाएं वर्ष 2026 के अप्रैल से जुलाई माह के बीच आयोजित की जाएंगी। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम आयोग द्वारा समय पर जारी कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Skill India: राजस्थान में 3 लाख युवाओं को मिला स्किल ट्रेनिंग, ‘कॅरियर क्रिएटर’ पोर्टल भी लॉन्च

📅 प्रस्तावित परीक्षा तिथियां इस प्रकार हैं

  • 📅 उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह ग्रुप-1) – 1015 पद – परीक्षा दिनांक: 5 अप्रैल 2026
  • 📅 पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) – 1100 पद
  • 📅 सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) – 281 पद – दोनों की परीक्षा: 19 अप्रैल 2026
  • 📅 प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग) – 3225 पद – परीक्षा अवधि: 31 मई से 16 जून 2026
  • 📅 वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) – 6500 पद – परीक्षा अवधि: 12 जुलाई से 18 जुलाई 2026

🖥️ ऑनलाइन आवेदन की तिथियां

  • 📅 सहायक कृषि अभियंता:28 जुलाई से 26 अगस्त 2025
  • 📅पशु चिकित्सा अधिकारी:5 अगस्त से 3 सितंबर 2025
  • 📅उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर:10 अगस्त से 8 सितंबर 2025
  • 📅 प्राध्यापक एवं कोच:14 अगस्त से 12 सितंबर 2025
  • 📅 वरिष्ठ अध्यापक:19 अगस्त से 17 सितंबर 2025

ये भी पढ़ें

RPSC Exam Admit Card: 29 और 30 जुलाई को अजमेर में आयोजित होंगी 3 भर्ती परीक्षाएं, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Published on:
22 Jul 2025 11:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर