29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Skill India: राजस्थान में 3 लाख युवाओं को मिला स्किल ट्रेनिंग, ‘कॅरियर क्रिएटर’ पोर्टल भी लॉन्च

World Youth SkillsDay : स्किल, स्टार्टअप और स्पोर्ट्स का अमृतकाल, युवाओं के लिए नए युग की शुरुआत। विश्व युवा कौशल दिवस पर युवाओं को मिला नई ऊर्जा और अवसरों का मंच। राजस्थान में 3 लाख युवाओं को मिला स्किल ट्रेनिंग, 'कॅरियर क्रिएटर' पोर्टल भी लॉन्च।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jul 15, 2025

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़। फोटो पत्रिका।

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़। फोटो पत्रिका।

Youth Empowerment: जयपुर। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “आज का समय स्किल, स्टार्टअप और स्पोर्ट्स का अमृतकाल है।” उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकत उसका युवा और उनका कौशल है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान की कामकाजी आबादी अब कुल जनसंख्या का 63% हो चुकी है, जो आने वाले वर्षों में प्रदेश को सबसे युवा और दक्ष राज्य बना सकती है। इस शक्ति को यदि सही दिशा और प्रशिक्षण मिले, तो यह भारत को वैश्विक नेतृत्व देने वाली ताकत बन सकती है।

राज्य सरकार द्वारा अब तक 3 लाख से अधिक युवाओं को 663 कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा चुका है और 683 करोड़ रुपए से अधिक का कौशल भत्ता वितरित किया गया है। कार्यक्रम में पान की दुकान चलाने वाले कोलकाता के पिंटू पोहन की प्रेरक कहानी भी साझा की गई, जिन्होंने 12 उपन्यास और 200 कहानियां लिखीं। वहीं, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला द्वारा 41 वर्षों बाद अंतरिक्ष में तिरंगा लहराने की ऐतिहासिक उपलब्धि का भी ज़िक्र हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन “भारत के पास दो सबसे बड़ी ताकतें हैं। डेमोक्रेसी और डेमोग्राफी” को उद्धृत करते हुए मंत्री राठौड़ ने कहा कि भारत की युवा शक्ति ही वैश्विक नेतृत्व की दिशा तय करेगी।

कार्यक्रम में TCS द्वारा विकसित ‘कॅरियरक्रिएटर’ पोर्टल लॉन्च किया गया, जो युवाओं को कैरियर चयन, आत्म मूल्यांकन और स्किल गाइडेंस जैसी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेगा। यह प्लेटफॉर्म युवाओं को 21वीं सदी के कॅरियर अनुरूप तैयार करने में सहायक होगा।

कार्यक्रम में स्किल आइकन्स, एनसीवीटी टॉपर्स और स्किल एम्बेसडर्स को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने कौशल के क्षेत्र में राज्य और देश को गौरव दिलाया है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि राजस्थान का युवा न केवल देश में बल्कि वैश्विक मंच पर भी अपनी छाप छोड़े।