Sachin Pilot Targeted BJP : किसानों के ‘दिल्ली चलो’ प्रदर्शन पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठियां चलाई। कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने भाजपा की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
Sachin Pilot Targeted BJP : किसानों का ‘दिल्ली चलो’ प्रदर्शन 8 दिसम्बर को शुरू हुआ था। पर पुलिस ने प्रदर्शन पर आंसू गैस के गोले और लाठियां चलाई। जिसके बाद प्रदर्शन थम गया है। आज सोमवार को प्रदर्शन में कोई सुगबुगाहट नहीं है। किसानों पर आंसू गैस के गोले और लाठियां चलने को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपना विरोध दर्ज कराया। सचिन पायलट ने भाजपा की केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेकर कहा कि किसान सही कह रहे हैं। देश में किसान आंदोलित है और देश की राजधानी में आकर किसान अपनी बात रखना चाहते हैं।
सचिन पायलट ने कहा सरकार ने समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून का वादा किया था जो पूरा नहीं हुआ। सरकार की जो इस पर कार्रवाई है ये देश के लिए अच्छा संकेत नहीं है। किसानों के दम पर जो लोग राजनीति करते हैं सत्ता में आने के बाद उन पर आंसू गैस फेंक रहे हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं।
रविवार 8 दिसम्बर को भी सरकार पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा किसान अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन उनकी बात सुनना तो दूर, केंद्र सरकार उनके साथ शत्रुओं जैसा व्यवहार कर रही है। खुले मन से किसानों से वार्ता होनी चाहिए, उनकी मांगों को सुना जाना चाहिए लेकिन सरकार उन पर लाठी-डंडों से प्रहार करवा रही है, आंसू गैस के गोले चलवा रही है और उनका रास्ता रोकने के लिए बैरिकेड व कीलें लगाई जा रही हैं।
मोदी सरकार से सवाल करते हुए सचिन पायलट ने आगे कहा कि यह कैसा तानाशाही शासन है जहां केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के जवान और किसान को आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया है। अन्नदाता का लहू बहा कर, उन्हें प्रताड़ित करके भाजपा क्या सिद्ध करना चाहती है?
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ प्रदर्शन पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठियां चलाई। जिसके बाद आंदोलन रुक गया। किसान आंदोलन को लेकर नया अपडेट यह है कि किसान आंदोलन के मामले में आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।