6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajsamand Horrific Accident : राजसमंद में हुए दर्दनाक हादसा से राज्यपाल बागडे-सीएम भजनलाल दुखी, कही बड़ी बात

Rajsamand Horrific Accident : राजस्थान के राजसमंद जिले में रविवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में तीन स्कूली बच्चों की मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्रियों ने अपना दुख प्रकट किया।

2 min read
Google source verification
Rajsamand Horrific Accident Governor Haribhau Bagde CM Bhajanlal Sad said Somewhere big thing

Rajsamand Horrific Accident : राजस्थान के राजसमंद जिले में रविवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में तीन स्कूली बच्चों की मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्रियों ने अपना दुख प्रकट किया। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।

दुखी सीएम भजनलाल बोले, मन अत्यंत व्यथित

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा राजसमंद के आमेट से परशुराम महादेव के दर्शन के लिए जा रही स्कूल बस की पाली जिले के देसूरी नाले में हुई दुर्घटना में छात्रों की मृत्यु का समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल बच्चों के समुचित एवं त्वरित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायल बच्चों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति

यह भी पढ़ें :मोदी सरकार पर बरसे गोविन्द सिंह डोटासरा, बोले- देश के सामने है भाजपा का किसान विरोधी चेहरा

मृत्यु का समाचार पीड़ादायक - डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा राजसमंद के आमेट से परशुराम महादेव दर्शन करने जा रही स्कूल बस की पाली जिले के देसूरी नाल में दुर्घटना में छात्रों की मृत्यु का समाचार पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें व दुर्घटना में घायल हुए छात्रों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्राथना करती हूं। ॐ शांति!

यह भी पढ़ें :प्रियंका गांधी ने रणथंभौर में ‘रिद्धि’ का चुपचाप पीछा किया, माही की देखी अठखेलियां

मृत्यु का समाचार अत्यंत दु:खद - मदन दिलावर

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा राजसमंद के आमेट से परशुराम महादेव दर्शन करने जा रही स्कूल बस की पाली जिले के देसूरी नाल में दुर्घटना में छात्रों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दु:खद है। सभी मृतकों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है एवं दुर्घटना में घायल हुए छात्रों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!!

यह भी पढ़ें :RGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू

एक बच्चे की हालत गंभीर - राजसमंद जिला कलेक्टर

राजस्थान के राजसमंद के चारभुजा पुलिस थाना क्षेत्र के पास एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हुई। राजसमंद जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने कहा, देसूरी के नाल में आज विद्यार्थियों से भरी एक स्कूल बस पलट गई, इसमें 3 बच्चों की मौत हो गई। 17 बच्चों को यहां आर.के. अस्पताल रेफर किया गया है, एक बच्चे की हालत गंभीर है, बाकी सभी की हालत स्थिर है। बाकी बच्चों को वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था कर उनके गांव भेज दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग