6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Road Accident: राजसमंद में बड़ा हादसा, पिकनिक पर जा रहे स्कूली बच्चों की बस पलटी, तीन की मौत

Rajsamand Road Accident: राजस्थान के राजसमंद जिले में रविवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब स्कूली बच्चे बस में सवार होकर पिकनिक मनाने जा रहे थे। हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

राजसमंद. राजसमंद जिले के चारभुजा स्थित देसूरी नाल में स्कूली बच्चों से भरी पलटने से तीन बच्चों की मौत गई। वहीं कई बच्चे घायल हो गए। घायलों का आमेट और चारभुजा उप स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार जारी है। जानकारों के अनुसार आमेट के राछेटी पंचायत के माणकदेह राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थी रविवार को सुबह बस के माध्यम से पिकनिक मनाने के लिए रवाना हुए। रवानगी के एक घंटे के बाद ही बस चारभुजा स्थित देसूरी नाल पहुंची।

वहां पर मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में सवार तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7-8 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। इसमें दो बच्चों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची।

घायल बच्चों को आमेट और चारभुजा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। वहां पर घायलों का उपचार जारी है। सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे है। घायलों के अनुसार बस में 50 से अधिक बच्चे बताए जा रहे हैं। हालांकि हादसे का कारण क्या रहा इसके बारे में जांच के बाद ही खुलासा होगा।

गेहूं की बोरियों के नीचे दबने से तीन श्रमिकों की मौत

चारभुजा. थाना अंतर्गत चारभुजा से केलवाड़ा की तरफ जा रहा गेहूं से भरा ट्रक शुक्रवार देर रात करीब साढ़े दस बजे धोला की ओड़ व भगत तलाई के बीच बेकाबू होने से 30 फीट गहरी खाई में गिर गया। इससे ट्रक के पीछे बॉडी में बैठे तीन मजदूरों की गेहूं के बोरों के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि चालक सहित दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक गेहूं से भरे ट्रक को आईएफसी के राशन वितरण के लिए ग्राम पंचायतों के केंद्रों पर ले जा रहा था।