6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की पहल, पहली बार डिजिटल तरीके से होगी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच

RSOS Update News : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल शिक्षा में पहली बार परीक्षा की कॉपी डिजिटल तरीके से जांच की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan State Open School Initiative First Time Answer Sheets will be Checked Digitally

RSOS Update News : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की पहल। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल शिक्षा में पहली बार परीक्षा की कॉपी डिजिटल तरीके से जांच की जाएगी। इससे परीक्षा की पारदर्शिता भी बढ़ेगी और काम भी जल्दी होगा। अभी बोर्ड की स्ट्रीम 2 की परीक्षा जारी है और इस परीक्षा की कॉपी वीक्षक लैपटॉप में जांचेंगे।

शिक्षा मंत्री के निर्देश पर हो रहा नवाचार शुरू

स्टेट ओपन स्कूल सचिव डॉक्टर अरुणा शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री के निर्देश पर यह नवाचार शुरू किया गया है। साल 2005 में स्थापित बोर्ड की ओर से कई नवाचार किए जा रहे हैं। स्टेट ओपन स्कूल के 543 संदर्भ केंद्र होते थे, अब उनकी संख्या बढ़ाकर 983 कर दी गई है। पहले जहां कॉपी जांचने के लिए वीक्षक को ओपन स्कूल कार्यालय आना पड़ता था, अब उन्हें अभी हो रही स्ट्रीम 2 की परीक्षा की कॉपी डिजिटल तरीके से जांचने के लिए दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :Winter Holidays : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश अभी तय नहीं, असमंजस में शिक्षक व छात्र

खामी परखने में होगी आसानी

अरुणा शर्मा ने बताया कि परीक्षा के बाद कॉपी स्कैन करके वीक्षक को लैपटॉप में दी जाएगी और वीक्षक लैपटॉप में ही उस स्कैन कॉपी की जांचेगा। इस नवाचार का फायदा यह होगा की अब किसी भी छात्र के कितने नंबर आए हैं या उसकी कॉपी जांचने में कोई खामी तो नहीं रह गई, इसे परखने में आसानी होगी। इस प्रक्रिया से वीक्षकों का समय बचेगा और जल्दी काम होगा। इस काम में खर्चा भी बहुत कम आएगा।

यह भी पढ़ें :Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की ठंड शुरू! 9-10-11 दिसम्बर को कोल्ड वेव का IMD अलर्ट