6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की ठंड शुरू! 9-10-11 दिसम्बर को कोल्ड वेव का IMD अलर्ट

Weather Update : मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 10 दिसंबर को चूरू और सीकर में कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। जानें 9-10-11 दिसम्बर को कैसा मौसम रहेगा।

2 min read
Google source verification
Weather Update Rajasthan Severe cold Starts IMD Alert for cold wave on 9-10-11 December

Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का आगाज हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने 10 दिसंबर से राजस्थान के कई शहरों में कोल्ड वेव चलने की संभावना जताई है। साथ ही येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में 9-10-11 दिसम्बर को हनुमानगढ़, 10-11 दिसम्बर को चूरू और 11 दिसम्बर को श्रीगंगानगर में शीतलहर चलाने की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं में 10-11 दिसम्बर, सीकर में 10-11 दिसम्बर को शीत लहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

15 शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज

बीते दो दिन से राजस्थान में सर्दी का असर देखा जा रहा है। हालांकि दिन में सूरज की रोशनी तेज पड़ रही है लेकिन हवाओं से सर्दी का अहसास हो रहा है वहीं रात में भी सर्द हवा की वजह से पारा गिर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो से तीन दिन में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। बीते 24 घंटे में 15 शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें :Winter Holidays : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश अभी तय नहीं, असमंजस में शिक्षक व छात्र

सीकर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस

बीते 24 घंटे में राजस्थान में सबसे अधिक तापमान बाडमेर में रहा है। जहां पर तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : रसद विभाग का गिव-अप अभियान जारी, 31 मई बाद होगी सख्त कानूनी कार्रवाई

8 दिसम्बर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना

मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तर भारत में कल यानि की 8 दिसम्बर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 8-9 दिसंबर को उत्तर भारत के राज्यों में बर्फबारी होगी। इसके बाद तेज गति की हवाएं चलनी शुरू होगी। जिसका प्रभाव राजस्थान तक पड़ेगा। वैसे देखा जाए तो बीते 24 घंटे में राजस्थान में सर्दी बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : सीबीएसई का नया आदेश, वर्ष 2025 से जारी नहीं करेगा माइग्रेशन की हार्डकॉपी