
Rajasthan News : खाद्य सुरक्षा का बेजा लाभ ले रहे अपात्र लोगों को स्वेच्छा से नाम कटवाकर योजना से बाहर होने को कहा गया है। इसके लिए रसद विभाग की ओर से गिव-अप अभियान चलाया गया है, जिसमें अपात्र लोगों को नाम कटवाने का मौका 31 मई 2025 तक दिया गया है। जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि जिले में गिव-अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा के अपात्र लाभार्थियों, विशेषकर आयकरदाता, राज्यकर्मी व चारपहिया वाहन धारकों को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ने का अभियान 31 मई तक चलेगा। इसके बाद इन श्रेणियों के अपात्र परिवार के चिन्हिकरण के लिए सर्वे करवाया जाएगा, जिसमें अपात्र पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2024-25 के अनुसार रसोई गैस सिलेण्डर योजना का दायरा बढ़ाते हुए सभी उपभोक्ता, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, उन सभी लाभान्वितों को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जाना है। एलपीजी आईडी मैपिंग की अवधि 10 दिसंबर तक और ई-केवाईसी की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है।
सभी वंचित उपभोक्ता अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार से पोस मशीन के माध्यम से सभी सदस्यों के आधार नम्बर की सीडिंग, ई-केवाईसी तथा परिवार के सदस्यों के नाम, सभी एलपीजी आईडी की सीडिंग अवश्य कराएं। निर्धारित तिथि तक ई-केवाईसी नहीं करवाने पर उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं के नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटा दिया जाएगा।
Published on:
07 Dec 2024 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
