श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। जानें कैसे करें...
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्री मैट्रिक के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है, जबकि पोस्ट मैट्रिक के लिए 31 अक्टूबर है।
विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ’नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल’ (एनएसपी) पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा आवेदन पत्र भरना होगा। इसके लिए उन्हें अपना आधार नंबर, पिछले वर्ष की अंक तालिका, श्रमिक का आय प्रमाण पत्र तथा श्रमिक पहचान पत्र साथ में अपलोड करना होगा।
मंत्रालय की ओर से चूना पत्थर व डोलोमाइट, अभ्रक खान, बीड़ी श्रमिकों, लौह, मैगनीज और क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के नियमित अध्ययनरत बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती है।