जयपुर

Scholarship: छात्रवृत्ति आवेदनों से रेड फ्लैग हटाने का अंतिम मौका, वरना निरस्त होंगे छात्रवृत्ति आवेदन

Rajasthan scholarship update: एक बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के बाद जन आधार से डाटा फैच करने पर एवं आवेदन में किसी प्रकार का बदलाव किया जाता है तो उसे ‘लाल निशान’ लगा दिया जाता है।

less than 1 minute read
May 03, 2025

Scholarship Red Flag: जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर ग्रामीण ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले 4500 से अधिक छात्रों को बड़ी राहत देते हुए रेड फ्लैग हटाने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि आवेदकों ने 15 मई 2025 तक जरूरी दस्तावेज जमा नहीं किए, तो उनके छात्रवृत्ति आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।

क्या है रेड फ्लैग और क्यों लगाया गया?

विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र कुमार सेठी ने बताया कि जब छात्रवृत्ति आवेदन करने के बाद जन आधार से डेटा fetch करते समय छात्र नाम, जन्मतिथि, आधार संख्या या अन्य कोई महत्वपूर्ण जानकारी बदलते हैं, तो ऐसे मामलों को संदिग्ध मानते हुए 'रेडफ्लैग' से मार्क किया गया है। इसी कारण शैक्षणिक सत्र 2022-23 और 2023-24 के कई छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी।

कहाँ और कैसे करें सुधार?

रेड फ्लैग वाले छात्रों को ऑनलाइन नोटिस, SMS और कॉल के जरिए सूचित किया गया है। अब उन्हें 15 मई 2025 तक जयपुर ग्रामीण कार्यालय – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला परिषद परिसर, बनी पार्क में संपर्क कर दस्तावेज जमा कराने होंगे। दस्तावेज सही पाए जाने पर रेड फ्लैग हटाने की प्रक्रिया की जाएगी।

किसे संपर्क करना है?

सत्र 2022-23 के छात्र जिनका मूल निवास जयपुर ग्रामीण है। सत्र 2023-24 और 2024-25 के छात्र जिनका कॉलेज जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में है।

महत्वपूर्ण लिंक और निर्देश:

छात्र SSO पोर्टल पर जाकर Scholarship SJE एप में लॉगिन कर अपने आवेदन की स्थिति अवश्य जांचें। किसी तरह की सहायता के लिए विभागीय कार्यालय से सीधे संपर्क करें।

Published on:
03 May 2025 09:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर