जयपुर

जयपुर में फिर शिव महापुराण कथा… 26 जून से 4 जुलाई तक भक्तों का लगेगा तांता, संत संतोष सागर करेंगे कथावाचन

राजधानी जयपुर में फिर आषाढ़ गुप्त नवरात्र के दौरान फिर से शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा।

less than 1 minute read
May 17, 2025

Jaipur News: राजधानी जयपुर के विद्याधर स्टेडियम में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की ओर से शिव महापुराण का पाठ किया गया था। जिसके बाद अब आषाढ़ गुप्त नवरात्र के दौरान फिर से शिव महापुराण कथा आयोजित होगी। कथा समिति की ओर से 26 जून से 4 जुलाई तक शिव महापुराण कथा और शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन बणीपार्क जंगलेश्वर महादेव मंदिर के समीप कांति चंद्र रोड पर किया जाएगा। ओमकार सेवा संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक संत संतोष सागर कथा का वाचन करेंगे।

इस आयोजन के लिए समिति के पदाधिकारियों ने राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात की और उन्हें आमंत्रित किया। साथ ही इस अवसर पर कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन भी हुआ। समिति के महामंत्री अरुण खटोड़, अध्यक्ष पंडित सुरेश शास्त्री, संयोजक अर्जुन सिंह राठौड़, और कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खंडेलवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज

गौरतलब है कि प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के समापन के बाद एक दर्दनाक हादसे में एक श्रमिक की जान चली गई, जिसके बाद आयोजकों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह आयोजन 1 से 7 मई तक चला था, लेकिन कार्यक्रम के बाद लापरवाही ने एक व्यक्ति की जान ले ली। स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर आयोजक अनिल संत और राजन शर्मा के खिलाफ विद्याधर नगर थाने में FIR दर्ज की गई है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (पूर्ववर्ती IPC 304), 118(1) और 61(2A) के तहत मामला दर्ज हुआ है।

Published on:
17 May 2025 08:36 am
Also Read
View All

अगली खबर