जयपुर

Jaipur Crime: मारपीट के बदले के तैयारी… गोलियों से छलनी करने का प्लान, गैंगवार से पहले हथियारों के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में गैंगवार की आशंका को देखते पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए छह बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

2 min read
Dec 05, 2025
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। फोटो: पत्रिका

जयपुर। राजधानी जयपुर में गैंगवार की आशंका को देखते पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए छह बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। कानोता इलाके में दो दिसंबर को दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें एक युवक की बुरी तरह से पिटाई की गई थी। इस घटना से गुस्साए दूसरे गैंग के बदमाशों ने बदला लेने के लिए हथियार मंगाए थे। इस बीच जयपुर जिला विशेष टीम (डीएसटी ईस्ट) के कांस्टेबल राजेश व नीरज को गैंगवार की आशंका का पता चल गया।

डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन ने डीएसटी प्रभारी सुखवीर सिंह और रामनगरिया थानाप्रभारी चंद्रभान के नेतृत्व में टीम का गठन किया और संदिग्धों की धरपकड़ शुरू की। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने रामनगरिया इलाके में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 29 कारतूस और खाली मैग्जीन बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ कर हथियार की खरीद-फरोख्त के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें

जयपुर एयरपोर्ट पर मिली संदिग्ध ‘स्पाई डिवाइस’, जांच के लिए दिल्ली गई टीम; 2 भाइयों से पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

इन्हें किया गिरफ्तार

-खालिद खान (24) जगतपुरा
-महेंद्र सिंह गुर्जर उर्फ माही (22) सवाई माधोपुर
-गिरधारी मिरोटा (27) लालसोट
-रवि गुर्जर (20) रामनगरिया
-हनीफ (23) सांगानेर सदर
-नितिन घीया (23) जामडोली

यहां से शुरू हुआ विवाद

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि रवि गुर्जर जगतपुरा में क्रिकेट ग्राउण्ड चलाता है, जिसकी मेंदला निवासी बाली मीणा से इलाके में वर्चस्व को लेकर लड़ाई चल रही है। दो दिसंबर को बाली मीणा व उसके साथियों ने रवि गुर्जर के साथी सोनू मीणा के साथ कानोता में जबरदस्त मारपीट की। इस मारपीट का बदला लेने के लिए गिरफ्तार आरोपी हथियार सहित एकजुट हुए।

आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण

रवि गुर्जर ने अपने साथी खालिद, महेंद्र उर्फ माही, गिरधारी व हनीफ को हथियार लेकर रामनगरिया बुलाया। यहां रवि और नितिन हथियार लेकर मौजूद थे। पूछताछ में सामने आया कि खालिद व महेंद्र ने यह हथियार उपलब्ध करवाए। आरोपियों के खिलाफ रामनगरिया, प्रताप नगर, खोह नागोरियान, कानोता, बस्सी और शिवदासपुरा थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं। महेंद्र गुर्जर लालसोट में अपहरण मामले में फरार चल रहा था। आरोपियों की धरपकड़ में डीएसटी के हेड कांस्टेबल अविनाश, डीसीपी ईस्ट साइबर कार्यालय के हेड कांस्टेबल गौरव की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Recruitment Fraud: राजस्थान में एक और भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा, SOG ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

Also Read
View All

अगली खबर