जयपुर

Jaipur: जयपुर में स्लीपर निजी बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, अब चक्काजाम की चेतावनी

एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया कि सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि बातचीत के लिए आगे नहीं आया है। ऐसे में यूनियन चक्काजाम की रणनीति पर विचार कर रही है।

less than 1 minute read
Jul 27, 2025
फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हीरापुरा बस टर्मिनल और आरटीओ की कार्रवाई के खिलाफ निजी बस ऑपरेटरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही। सरकार की ओर से अब तक कोई वार्ता नहीं होने के कारण बस ऑपरेटरों का विरोध और तीव्र हो गया है। ऑल राजस्थान कांट्रेक्ट कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द वार्ता नहीं की तो चक्का जाम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

हड़ताल: जयपुर आने-जाने वाली 1000 से ज्यादा प्राइवेट बसें बंद, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, रोज करीब 2 करोड़ का होगा नुकसान, RTO पर लगे आरोप

सरकार की चुप्पी से नाराज यूनियन

एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि अब तक सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि बातचीत के लिए आगे नहीं आया है। ऐसे में यूनियन अब चक्का जाम की रणनीति पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक हीरापुरा बस टर्मिनल पर आवश्यक सुविधाएं नहीं दी जातीं, तब तक वहां से किसी भी निजी बस का संचालन नहीं होगा।

यह वीडियो भी देखें

परीक्षा के बाद लौटते अभ्यर्थी परेशान

रविवार को भर्ती परीक्षाएं होने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को दूसरे शहरों से लौटने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्लीपर और लम्बी दूरी की निजी बसों की हड़ताल के कारण उन्हें वैकल्पिक साधन ढूंढ़ने पड़े या बस स्टैंड पर घंटों इंतजार करना पड़ा।

ये भी पढ़ें

राजस्थान रोडवेज में ‘फर्जी डिग्री’ से पक्की नौकरियां, शिकायतों पर कुंडली मारे बैठा प्रबंधन, जानें पूरा मामला

Also Read
View All

अगली खबर