IMD ALERT 11 JUNE : राजस्थान में गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में तेज गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
IMD ALERT RAJASTHAN : राजस्थान में गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में तेज गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। यहां तापमान 47 से 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा बीकानेर और चूरू जिलों में ऑरेंज अलर्ट और जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सीकर, झुंझुनू, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें
प्रदेश के कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है। मंगलवार को श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा 47.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा कोटा में 46.3, चित्तौड़गढ़ में 45.4, चूरू में 45.5, बीकानेर में 45.3, दौसा में 44.3, अलवर में 44.6, जयपुर में 44.2, जैसलमेर में 44.1 और करौली में 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। माउंट आबू सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री रहा। सिरोही में 38.9, जोधपुर में 43.0, बाड़मेर में 43.8 और झुंझुनू में 43.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें
न्यूनतम तापमान की बात करें तो जयपुर में रात का तापमान 31.8, श्रीगंगानगर में 31.7, कोटा में 33.0, बीकानेर में 30.5 और अलवर में 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान माउंट आबू में 18.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
यह भी पढ़ें
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आगामी सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा और हीटवेव व तीव्र हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। इसके साथ ही अगले 4 से 5 दिन रात में भी गर्म हवा चलने की आशंका जताई गई है, जिससे रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
मौसम विभाग ने 15 से 16 जून के बीच कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इससे इन इलाकों में कुछ हद तक गर्मी से राहत मिल सकती है।