रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई है। राजस्व शाखा ने पार्किंग का टेंडर तो कर दिया, लेकिन अब तक फेज-2 की पार्किंग को चालू नहीं किया जा सका है। पहले से संचालित पार्किंग से ही वाहनों की आवाजाही हो रही है। ऐसे में वे वाहन जो परकोटे में जा रहे हैं, […]
रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई है। राजस्व शाखा ने पार्किंग का टेंडर तो कर दिया, लेकिन अब तक फेज-2 की पार्किंग को चालू नहीं किया जा सका है। पहले से संचालित पार्किंग से ही वाहनों की आवाजाही हो रही है। ऐसे में वे वाहन जो परकोटे में जा रहे हैं, उनसे 50 रुपए से लेकर 200 रुपए तक वसूल किए जा रहे हैं। जबकि, रामनिवास बाग में दो पहिया वाहन खड़ा करने के महज बीस रुपए दो घंटे के निर्धारित हैं। इसके बाद प्रत्येक घंटा 10 रुपए शुल्क लेने का प्रावधान किया है। पूरी पार्किंग चालू नहीं करने को लेकर आयुक्त अरुण कुमार हसीजा से बात की। उन्होंने कहा कि कुछ खामियां हैं, उनको दूर करवा रहे हैं।
इतना ही नहीं, ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड (टीसीबी) की बैठक में निगम अधिकारियों ने झूठ भी बोला। जो मिनट्स जारी हुए हैं, निगम ने कहा कि पार्किंग का प्रथम और द्वितीय चरण एक मार्च से चालू कर दिया गया है।
ये भी कहा
-किशनपोल और जौहरी बाजार में प्रति घंटा की पार्किंग दरों को पहले से बढ़ा दिया गया है।
-इन बाजारों में स्थानीय निवासियों के वाहन खड़े रहते थे, उनको हटाकर पार्किंग में खड़ा करने को कहा है।
दौरे का नहीं निकला हल
बीते कुछ माह की बात करें तो राजस्व शाखा उपायुक्त निधि सिंह ने टीम के साथ पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। पार्किंग का टेंडर भी हो गया, लेकिन अब तक जनता को सहूलियत मिलना शुरू नहीं हुई है। नई पार्किंग के प्रवेश और निकास द्वार पर अब तक बैरिकेड्स नहीं हटे हैं।
इधर, लुट रहे शहरवासी
लोग परकोटे में कम से कम गाड़ी लेकर जाएं, इसके लिए बाजारों में पार्किंग शुल्क बढ़ा दिया। पहले दो घंटे के 20 रुपए वसूल किए जाते थे जिसको बढ़ाकर 50 और इसके बाद प्रत्येक घंटे के 100 रुपए तय कर दिए। इसके पीछे उद्देश्य यह था कि लोग रामनिवास बाग में ज्यादा से ज्यादा गाड़ी खड़ी करेंगे। इसी कारण यहां वाहन खड़ा करने का शुल्क भी कम रखा गया।
रामनिवास बाग: चालू हो पूरी पार्किंग तो मिले राहत
समय दोपहिया चार पहिया
-प्रथम दो घंटे 10 20
-दो घंटे के बाद प्रत्येक घंटा 05 10
-अधिकतम पार्किंग शुल्क 50 100
(सुबह आठ से रात 11 बजे तक)
-मासिक पास - 800
(सुबह आठ से रात 11 बजे तक)
-मासिक पास (24 घंटे) - 2000