जयपुर

Teej Festival: 27-28 जुलाई को भव्य रूप से मनेगा तीज उत्सव, लोक परंपराओं का दिखेगा रंगारंग संगम

Tourism Rajasthan: जयपुर में 27-28 जुलाई को भव्य तीज उत्सव का आयोजन। लोक संस्कृति, शृंगार और श्रद्धा का संगम। राजस्थान की परंपराओं से सजेगा तीज का पर्व। शोभायात्रा, लोक कलाएं और क्राफ्ट मेला बनेंगे आकर्षण।

2 min read
Jul 23, 2025
Teej Festival 2025

Teej Celebration in Rajasthan: जयपुर। जयपुर में 27 और 28 जुलाई को तीज उत्सव इस बार पहले से कहीं अधिक भव्यता और सांस्कृतिक विविधता के साथ मनाया जाएगा। पर्यटन, कला, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की ओर से आयोजित बैठक में प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने उत्सव की सभी तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

राजस्थान की परंपराओं, लोक कलाओं और सांस्कृतिक झलक को दिखाने के लिए लगभग 200 लोक कलाकार तीज माता की शोभायात्रा में प्रस्तुति देंगे। शोभायात्रा में हाथी, ऊँट, घोड़े, बैल, शहनाई, नगाड़े और सवाई मान गार्ड बैण्ड जैसे पारंपरिक लवाजमे शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें

राजस्थान: नई टाउनशिप पॉलिसी से बदलेगी शहरों की तस्वीर, हर वर्ग को मिलेगा आधुनिक और सुलभ आवास

पॉण्ड्रीक पार्क में इस बार तीज मेले का आयोजन होगा, जहां महिला शिल्पकारों द्वारा बनाए गए उत्पादों की क्राफ्ट मार्केट, मेहंदी, झूले और लोक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति होगी। वहीं, छोटी चौपड़ पर तीज माता की विशेष पूजा आयोजित होगी।

सरकारी विभागों को साफ-सफाई, रोशनी, सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, पशु चिकित्सा, एम्बुलेंस, बैरिकेटिंग व लाईव प्रसारण आदि की पूरी जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही स्क्रीनों और सोशल मीडिया के ज़रिए पूरे राजस्थान में तीज उत्सव का सीधा प्रसारण भी होगा।

पौण्ड्रीक पार्क में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण किया जाएगा, जिससे पर्यावरणीय संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

एक नजर में जानें क्या-क्या होगा तीज उत्सव में

1-राजस्थानी लोक संस्कृति का प्रदर्शन

तीज शोभायात्रा में 200 लोक कलाकार पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। यह राजस्थान की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाला प्रमुख आकर्षण होगा।

2-शोभायात्रा में पारंपरिक लवाजमा

हाथी, ऊँट, घोड़े, बैल, बैण्ड, शहनाई-नगाड़ा आदि का शामिल होना उत्सव को पारंपरिक वैभव प्रदान करेगा।

3-पॉण्ड्रीक पार्क में तीज मेला

पहली बार पॉण्ड्रीक पार्क में महिला शिल्पकारों की क्राफ्ट मार्केट, झूले, मेहंदी और फूड स्टॉल्स के साथ रंगीन मेला आयोजित होगा।

4-सोशल मीडिया और लाइव प्रसारण

जयपुर शहर के विभिन्न स्क्रीन, पर्यटन वेबसाइट और सोशल मीडिया पर उत्सव का लाइव प्रसारण किया जाएगा।

5-स्वागत व्यवस्था

देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए हिन्द होटल के टेरेस और बरामदों में बैठने, टेन्ट और वाटरप्रूफ शामियाने लगाने की व्यवस्था होगी।

6-सफाई और सजावट के विशेष निर्देश

पेड़ों की छंटाई, झूलते तार हटाना, दरवाजों पर विशेष रोशनी, रंगोली और चूने की लाइनिंग कर मार्ग को सुंदर बनाया जाएगा।

7-पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था

जलदाय और विद्युत विभाग को निर्बाध पेयजल व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

8-चिकित्सा और आपात सेवा

दो दिवसीय आयोजन के दौरान चिकित्सकीय दल, एम्बुलेंस, दवाइयां, पशु चिकित्सक सहित आपदा प्रबंधन टीम भी तैनात रहेगी।

9-सवाई मान गार्ड बैण्ड की विशेष प्रस्तुति

जयपुर सिटी पैलेस का प्रतिष्ठित बैण्ड शोभायात्रा के दौरान शाही धुनों से वातावरण को सजाएगा।

10-हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण

तीज मेले के आयोजन स्थल पॉण्ड्रीक पार्क में हरियाली बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Loan Recovery: एकमुश्त समझौता योजना की अवधि बढ़ी, ऋणी सदस्यों को मिला अंतिम मौका

Published on:
23 Jul 2025 02:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर