जयपुर

Jaipur News: बेखौफ चोर IAS के घर से चुरा ले गया चांदी के बर्तन और कैश, रिटायर्ड शिक्षक है पिता

Rajasthan Crime: स्कूटी पर आया चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज के जरिए चोर की तलाश की जा रही है। चोर एक थैले में चांदी का सामान और रुपए रखकर ले गया।

less than 1 minute read
Oct 16, 2025
सीसीटीवी फुटेज का फोटो: पत्रिका

Jaipur Robbery: राजधानी में बेखौफ चोर ने विद्याधर नगर में एक IAS के घर के ताले तोड़कर 2 किलो चांदी के जेवर, बर्तन और 2 लाख रुपए ले गए। वारदात का बुधवार सुबह 6 बजे पता चला। पुलिस, एफएसएल टीम व फिंगर प्रिंट टीम ने साक्ष्य जुटाए।

पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। स्कूटी पर आया चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज के जरिए चोर की तलाश की जा रही है। चोर एक थैले में चांदी का सामान और रुपए रखकर ले गया।

ये भी पढ़ें

दिवाली से पहले लुट गए सर्राफा व्यापारी, बुलियन डीलर 6 करोड़ नकद, 3 KG सोना और 100 किलो चांदी लेकर फरार

एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि सेक्टर 7 स्थित जलवायु विहार में सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश गुप्ता और उनकी पत्नी रहते हैं। उनका बेटा शिशिर गुप्ता जम्मू-कश्मीर में IAS है। दंपति 22 सितम्बर को बेटे-बहू के पास जम्मू-कश्मीर चले गए थे। बुधवार सुबह पड़ोस में रहने वाले सुरेश के भाई ने घर के ताले टूटे देखकर सूचना दी। रात को जयपुर पहुंचे दम्पती ने 2 किलो चांदी के आभूषण, बर्तन और 2 लाख रुपए चोरी होना बताया है।

धाबाई जी का खुर्रा: चोर पकड़ से दूर

माणक चौक इलाके के धाबाईजी का खुर्रा में चोरों के आतंक से लोगों में दहशत है। लोग घरों की सुरक्षा में जुटे हैं। चोर कुछ दिनों में ही आधा दर्जन से अधिक घरों में वारदात कर गए। मंगलवार को भी सचिवालय के तकनीकी अधिकारी शेखर शुक्ला के घर से 30 लाख के जेवर चोरी हो गए थे।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: झुंझुनूं की चर्चित पूर्व सरपंच को पद से हटाया, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना में किया घोटाला

Updated on:
16 Oct 2025 11:08 am
Published on:
16 Oct 2025 11:04 am
Also Read
View All

अगली खबर