कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो वे अपने आंदोलन को तेज करेंगे।
जयपुर। राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के बाहर ठेका कर्मचारियों ने वेतन कम देने के खिलाफ हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर और चपरासी शामिल हैं। ठेका कर्मचारियों की ओर से ठेका लेने वाली दो फर्मों पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है। जिससे उनका वेतन कम दिया जा रहा है।
कंप्यूटर ऑपरेटर अरूण शर्मा ने बताया कि उन्हें अल्प वेतन दिया जाता है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार की ओर से ड्राइवरों को हर महीने केवल 6,000 रुपए, चपरासी को 5,800 रुपए और कंप्यूटर ऑपरेटरों को 7,500 रुपए दिए जाते हैं। जो कि उनके कार्य के अनुसार बहुत कम है।
शर्मा ने बताया कि सरकार के नियमानुसार, एक कंप्यूटर ऑपरेटर को हर महीने न्यूनतम 9,500 रुपए वेतन मिलना चाहिए, लेकिन ठेकेदार की ओर से गड़बड़ी कर उनकी सैलरी काटी जाती है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो वे अपने आंदोलन को तेज करेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अपील की है कि वे उनकी समस्याओं को गंभीरता से लें और उचित कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी कहा कि उनके काम की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए उचित वेतन मिलना चाहिए। यह मामला प्रदूषण नियंत्रण मंडल के प्रशासन के लिए भी चुनौती बना हुआ है।