
जयपुर। जनाना अस्पताल में एक महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आरोप सुपरवाइजर गौतम मीणा पर लगे है। सिंधी कैंप पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है। पीड़िता ने बताया कि वह जनाना अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर है। वह करीब 14-15 साल से कान्ट्रेक्ट पर यहां पर काम कर रहीं है।
पिछले कई दिनों से सुपरवाइजर गौतम मीणा उसे परेशान करने लगा। हालिया तीन दिन से उसे रास्ते में रोककर आरोपी उसके साथ छेड़खानी कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। आरोपी ने उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी दी। आरोपी ने उसे कहा कि जो मेरी बात नहीं मानेगा, उसके साथ ऐसा ही करूंगा। क्योंकि अस्पताल में सब अधिकारी उसकी जाति के ही है। बहरहाल पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
पीड़िता ने बताया कि पहले अस्पताल अधीक्षक डॉ कुसुमलता मीणा को भी इस बारे में शिकायत की थी। लेकिन अधीक्षक ने कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
वहीं इस मामले में जब अधीक्षक डॉ कुसुमलता मीणा से पत्रिका ने बात की। उन्होंने बताया कि महिला की ओर से गलत आरोप लगाए जा रहे है। वह ठेके पर काम करती थी। ठेकेदार ने उसे काम से हटा दिया। इसलिए ठेकेदार पर गलत आरोप लगाए है।
Updated on:
20 Sept 2024 12:22 pm
Published on:
20 Sept 2024 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
