जयपुर

जयपुर में रात में जमकर हुआ पथराव, तोड़े गाड़ियों के शीशें, बिगड़े हालात, मौके पर पुलिस बल तैनात

रामगंज इलाके में रात को दो पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया।

2 min read
Mar 18, 2025

जयपुर। रामगंज इलाके में रात को दो पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया। इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। बवाल को बढ़ता देखकर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत कराया। लेकिन फिर भी देर रात तक मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मौके पर अभी भी पुलिस जाप्ता तैनात है।

नहीं हुआ मुकदमा दर्ज अब तक….

सीओ हरिशंकर शर्मा ने बताया कि मामला कोठी कोलियान इलाके का है। जहां रात करीब आठ बजे यह घटना हुई। किसी की मोटरसाईकिल किसी के टच हो गई। इस बात को लेकर विवाद हुआ। अब यह बात कितनी सही है, यह मालूम नहीं है। हो सकता है कि विवाद का कोई और भी कारण हो। अभी तक दोनों पक्षों में से किसी भी ओर से मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। हमने दोनों पक्षों से कहा है कि जो भी बात है, पुलिस के सामने आकर कहे। लेकिन अब तक कोई पक्ष आगे नहीं आ रहा है।

पुलिस कर रही चिन्हित, पथराव करने वाले होंगे गिरफ्तार…

दोनों पक्षों की ओर से भले ही अब तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। लेकिन अब पथराव करने व कानून व्यवस्था को बिगाड़ने को लेकर सवाल खड़े हो गए है। जिसके चलते अब पुलिस पथराव करने वालों व कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को चिन्हित करने में लगी है। पुलिस की ओर से घटनास्थल व आस पास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे है। जिसके चलते उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। सीओ हरिशंकर शर्मा ने बताया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया जाएगा।

भाजपा प्रत्याशी पहुंचे मौके पर, पुलिस अधिकारियों से की बात..

रामगंज में दो पक्षों में पथराव के बाद रात में दहशत का माहौल हो गया। लोग उपद्रव को बढ़ते देखकर दहशत में आ गए। जिसके बाद रात में आदर्श नगर के भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर व अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। नैय्यर ने पुलिस अधिकारियो से इस मामले में बात की। उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

अब भी पुलिस जाप्ता तैनात, हालात सामान्य…

रात में दो पक्षों में पथराव के बाद हालात बिगड़ गए थे। देर रात से लेकर अब तक पुलिस व प्रशासन की ओर से हालात पर नजर रखे जा रहे है। लेकिन अब हालात सामान्य है। मौके पर अब भी पुलिस अधिकारियों की ओर से नजर रखी जा रही है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

Published on:
18 Mar 2025 09:37 am
Also Read
View All

अगली खबर