जयपुर

Weather Update: 6, 7, 8 अगस्त को ऐसा रहेगा मौसम, पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश तो पश्चिमी रहेगा शुष्क

Monsoon in Rajasthan: पूर्वी राजस्थान के लोगों के लिए अभी अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों तक पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

less than 1 minute read
Aug 05, 2025
फोटो पत्रिका

Rain in rajasthan: जयपुर। पूर्वी राजस्थान के लोगों के लिए अभी अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों तक पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है, जो किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी। यह बारिश जलाशयों के जलस्तर को भी बढ़ाने में मदद करेगी।

वहीं दूसरी ओर, पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा। आगामी 5 से 6 दिनों तक यहां केवल कुछ छिटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है। अधिकांश भागों में गर्मी और उमस का दौर जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam: बारिश ने लिया विराम, धीरे-धीरे बंद होने लगे गेट, आज देर रात तक सभी गेट हो सकते हैं बंद

पिछले चौबीस घंटे में मौसम विभाग के अनुसार, सर्वाधिक वर्षा धौलपुर जिले के सर्मथुरा में 60.0 मिमी दर्ज की गई। वहीं, अधिकतम तापमान फलोदी में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज सुबह 08:30 बजे के पर्यवेक्षण में राज्य के अधिकांश हिस्सों में आर्द्रता 48 से 89 प्रतिशत के बीच पाई गई।

बीसलपुर बांध के गेट भी बंद होने की कवायद

जयपुर। राजस्थान में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है और इसी के साथ बीसलपुर बांध के गेट भी बंद होने की कवायद शुरू कर दी है। जुलाई की शुरूआत में जहां त्रिवेणी का गेज आठ मीटर तक जा पहुंचा था, वहीं अब त्रिवेणी का गेज तीन मीटर से नीचे चल रहा है।
पिछले एक सप्ताह से तेज बारिश के अभाव में बीसलपुर बांध के गेट एक-एक कर बंद हो रहे हैं। छह गेट खोले गए थे। अब तक पांच गेट बंद किए जा चुके हैं। पानी की आवक थमने से अब ऐसा लग रहा है कि आज देर रात तक या कल सुबह तक छठा गेट भी बंद कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Flood Relief: सीएम ने किया अतिवृष्टि प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण, 2700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

Updated on:
05 Aug 2025 04:53 pm
Published on:
05 Aug 2025 04:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर