13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Flood Relief: सीएम ने किया अतिवृष्टि प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण, 2700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

Aerial Survey: चंबल नदी के किनारे बसे जिन गांवों में अतिवृष्टि होने पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है, वहां स्थायी समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Aug 04, 2025

Rajasthan rainfall: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर जिलों में अतिवृष्टि और जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर हालात की गंभीरता को समझा और राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए।

मुख्यमंत्री ने सवाई माधोपुर जिले के चकेरी, जडावता, अजनोटी, मेनपुरा, धनोली, सूरवाल एवं खण्डार क्षेत्रों का, करौली के मंडरायल क्षेत्र और धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड के कठूमरा, महमदपुरा, बक्सपुरा, चीलपुरा जैसे कई गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही उर्मिला सागर बांध और निभी का ताल के जलस्तर का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में आमजन के साथ मजबूती से खड़ी है और सभी आवश्यक राहत तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी।

ये दिए निर्देश

1-स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल, सडक़ों की मरम्मत प्राथमिकता से कराए जाए।
2-खराब फसलों की गिरदावरी कार्यवाही शीघ्र पूरी की जाए।
3- दीर्घकालिक समाधान के लिए चंबल किनारे बसे गांवों में बाढ़ की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्थायी समाधान किया जाए।
4- जल निकासी, नालों की सफाई एवं बाढ़ सुरक्षा ढांचे को सुदृढ़ बनाया जाए।

ये किए जा रहे प्रयास

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अतिवृष्टि एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में सिविल डिफेंस एवं आपदा राहत बलों की टीमें निरंतर कार्य कर रही हैं। धौलपुर जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एवं राहत बचाव कार्य एसडीआरएफ की 2 टीमें राजाखेडा एवं 1-1 टीम धौलपुर व सरमथुरा उपखण्ड क्षेत्रों में तैनात की गई हैं। एनडीआरएफ की एक टीम धौलपुर मुख्यालय पर तैनात है। सेना का एक दल भी राहत और बचाव कार्यों के लिए धौलपुर बुलाया जा चुका है। इन क्षेत्रों के प्रभावित गांवों में से 2700 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सवाई माधोपुर में भी बचाव दल द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। सवाई माधोपुर के मानसरोवर बांध के डाउनस्ट्रीम में बनी बोदल पुलिया की मरम्मत का कार्य भी पूर्ण कर यातायात सुचारू कर दिया गया है।