जयपुर

Jaipur: टाइगर व लॉयन सफारी अगले आदेश तक बंद, पर्यटकों की बस फंसने के बाद विभाग का ​बड़ा फैसला

Nahargarh Biological Park: नाहरगढ़ जैविक पार्क में पर्यटकों की बस फंसने का मामला सामने आने के बाद वन विभाग ने गुरुवार से आगामी आदेश तक टाइगर व लॉयन सफारी को बंद कर दिया है।

less than 1 minute read
Oct 31, 2025
कीचड़ में फंसी बस के पास बैठा बाघ। फोटो: पत्रिका

जयपुर। नाहरगढ़ जैविक पार्क में पर्यटकों की बस फंसने का मामला सामने आने के बाद वन विभाग ने गुरुवार से आगामी आदेश तक टाइगर व लॉयन सफारी को बंद कर दिया है। दोनों जंगल सफारी में ट्रेक दुरूस्त होने के बाद ही सफारी फिर से शुरू हो पाएगी।

इस खबर को पत्रिका ने प्रमुखता से छापा था जिसके बाद डीएफओ ने आदेश जारी कर इस उद्यान में संचालित हो रही दोनों सफारी को आगामी आदेशों तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें

Rajasthan New Expressway: शेखावाटी के 43 गांवों से गुजरेगा 6 लेन एक्सप्रेस-वे, 3 राज्यों का सफर होगा आसान

पर्यटकों ने लगाया था ये आरोप

पर्यटक उज्ज्वल शर्मा इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था, जो वायरल हो गया था। हालांकि, वन विभाग के स्टाफ ने घटना के वक्त उनके द्वारा बनाए गए वीडियो को भी डिलीट करवा दिया गया था।

ये है पूरा मामला

दरअसल, नाहरगढ़ जैविक उद्यान में रविवार को 16 पर्यटकों से भरी बस बाघ के सामने ट्रैक से उतरते समय कीचड़ में फंस गई थी। पर्यटक 30 मिनट तक बस में बैठे रहे और जब बाघ दूसरी ओर चला गया तब उन्हें दूसरे वाहन में बैठाकर सुरक्षित ले वापस लाया गया था। इस दौरान पर्यटकों की जान बाघ के डर से अटकी रही। पर्यटकों में 7 बच्चे भी शामिल थे। बता दें कि ऐसा ही मामला 16 अगस्त को रणथंभौर में में हुआ था जब कैंटर बंद हो गया और ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया था।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Panchayat Election: पंचायत चुनाव से पहले बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार के मंत्री ने दिए ऐसे संकेत

Also Read
View All

अगली खबर