JDA Lottery : जेडीए की तीनों आवासीय योजना के लिए लॉटरी की तिथि तय हो चुकी हैं। इनमें अटल विहार के लिए 14 फरवरी, गोविंद विहार के लिए 20 फरवरी व पटेल नगर आवासीय योजना के लिए 24 फरवरी को लॉटरी निकलेगी।
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की एक और आवासीय योजना में भूखण्डों के लिए आवेदन करने का आज अंतिम मौका है। योजना के तहत 13 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं।
जेडीए ने इन दिनों तीन आवासीय योजना में आवेदन मांगे थे। इनमें से दो आवासीय योजना में आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं। अब केवल एक योजना में ही आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी है।
जेडीए की पटेल नगर आवासीय योजना में 270 भूखण्डों की आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके लिए अभी तक करीब तीस हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इस योजना की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी।
जेडीए ने दो आवासीय योजनाओं में बंफर आवेदन आए थे। इनमें सबसे अधिक आवेदन गोविंद विहार योजना में आए थे। इसमें 202 भूखण्डों के लिए 1,33313 आवेदन आए। वहीं अटल विहार आवासीय योजना में 284 भूखण्डों के लिए 83541 आवेदन आए थे।
जेडीए की तीनों आवासीय योजना के लिए लॉटरी की तिथि तय हो चुकी हैं। इनमें अटल विहार के लिए 14 फरवरी, गोविंद विहार के लिए 20 फरवरी व पटेल नगर आवासीय योजना के लिए 24 फरवरी को लॉटरी निकलेगी।