जयपुर

35 बीघा में विकसित की जा रहीं दो अवैध कॉलोनी ध्वस्त, अवैध इमारत भी की सील

जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को अवैध कॉलोनियों से लेकर बिना अनुमति के बन रही इमारत पर सख्ती दिखाई। इसके अलावा सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

less than 1 minute read
Oct 24, 2024

जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 35 बीघा कृषि भूमि पर विकसित की जा रहीं दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। ग्राम दौलतपुरा टोल के पास 10 बीघा में आनन्द विहार नाम से विकसित की जा रही व्यवसायिक कॉलोनी को ध्वस्त किया।
उप महानिरीक्षक, पुलिस कैलाश चन्द विश्नोई ने बताया कि गोदाम और फैक्ट्री के लिए यह कॉलोनी विकसित की जा रही थी। ग्रेवल की सडक़ें, बाउंड्रीवाल सहित अन्य निर्माण कार्रवाई के दौरान ध्वस्त कर दिए गए। इसके अलावा टोल प्लाजा के पास 25 बीघा में विकसित की जा रही बालाजी विहार कॉलोनी को भी ध्वस्त किया गया।

यहां भी चला पीला पंजा
-धावास रोड स्थित जगदम्बा नगर में व्यावसायिक इमारत को सील किया। बेसमेंट और तीन मंजिल का निर्माण कर लिया गया था।
-चित्रकूट कॉलोनी एफ-ब्लॉक में सडक़ सीमा को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इसी तरह बिंदायका में सिरसी मोड़ से सिवाड़ मोड़ तक करीब तीन किमी में अतिक्रमण हटाए।
-विनायक सिटी-ए ब्लॉक में 80 फीट रोड से अतिक्रमण हटाए।

अवैध निर्माण की करें शिकायत
-हेल्पलाइन नम्बर: 0141-2565800, 2575252 और 2575151 पर अवैध निर्माण की शिकायत कर सकते हैं।

Published on:
24 Oct 2024 11:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर