जयपुर

मौसम फिर दिखाएगा तेवर: बैक टू बैक सक्रिय होंगे 2 पश्चिमी विक्षोभ, तूफानी हवा के साथ बरसेंगे ओले

Rain And Hailstorm Alert: राजस्थान में आगामी दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। 23 जनवरी को उत्तर व पूर्वी जिलों में ओलावृष्टि, तेज हवाओं व मेघगर्जन के साथ ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Jan 21, 2026
rain alert issued by IMD

Rain Alert In Rajasthan: जयपुर। प्रदेश में जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 22 से 24 जनवरी के दौरान नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिसके असर से बारिश, ओलावृष्टि, मेघगर्जन व तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके बाद 26 से 28 जनवरी के बीच एक और बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: धीरे-धीरे खाली हो रहे दक्षिणी राजस्थान के यह गांव, घरों पर लटके ताले, वजह कर देगी हैरान

बारिश की चेतावनी (IMD Rain Alert)

इसके अनुसार 22 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। 23 जनवरी को बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन, ओलावृष्टि तथा हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 24-25 जनवरी को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा देखा जा सकता है। 26-27 जनवरी को जयपुर, भरतपुर तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने रहेंगे।

यह वीडियो भी देखें

23 जनवरी का अलर्ट (IMD January 23 Rain Alert)

मौसम विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं में मेघगर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अलवर, भरतपुर, दौसा, डीग, धौलपुर, जयपुर, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, बीकानेर, डीडवाना-कुचामन और नागौर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी : https://bit.ly/4bg81fl

ये भी पढ़ें

Dhirendra Shastri: राजस्थान आ रहे आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री, 2250 पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा, 100 कैमरों से निगरानी

Also Read
View All

अगली खबर