US Vice President Jaipur Tour: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की प्रस्तावित (21 से 24 अप्रेल) जयपुर यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों की मुख्यमंत्री निवास पर समीक्षा की।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की प्रस्तावित (21 से 24 अप्रेल) जयपुर यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों की मुख्यमंत्री निवास पर समीक्षा की। सीएम ने निर्देश दिए कि उपराष्ट्रपति वेंस की यात्रा को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ तैयारियां समय से पूर्ण करें।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पहले ही कर लें। साथ ही, शहर में यातायात नियंत्रण को लेकर भी समुचित व्यवस्था रखी जाए। सीएम ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि यात्रा से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया जाए।
इधर, शनिवार को एक अमरीकी विमान जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा।
अमरीका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय दौरे के दौरान 21 अप्रेल को जयपुर पहुंचेंगे। 22 अप्रेल को वे परिवार सहित सुबह आमेर महल जाएंगे, जहां वे डेढ़ घंटे तक महल में रहेंगे। 22 अप्रेल को आमेर महल पहुंचने पर उनका राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया जाएगा।
उप राष्ट्रपति वेंस के कार्यक्रम को देखते हुए 21 अप्रेल दोपहर 12 बजे से 22 अप्रेल दोपहर 12 बजे तक महल में पर्यटकों का प्रवेश और हाथी सवारी बंद रहेगी। इस संबंध में शनिवार को महल अधीक्षक राकेश छोलक ने आदेश जारी किए। उधर, पुलिस-प्रशासन, जेडीए, नगर निगम समेत सभी एजेंसियां अलर्ट हैं। शनिवार शाम को पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी आमेर महल पहुंचे और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
उपराष्ट्रपति वेंस की जयपुर यात्रा में उनके साथ धर्मपत्नी उषा वेंस, बच्चे और अमरीकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल होंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।