जयपुर

जानलेवा हमले के मामले में विराटनगर थाना पुलिस की कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

जमीन विवाद में भड़की हिंसा और फायरिंग। गंभीर धाराओं में केस दर्ज, पुलिस ने लिया गंभीर संज्ञान।

less than 1 minute read
Jan 14, 2026
Photo: Patrika

कोटपूतली-बहरोड़. जिलेभर में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विराटनगर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

ये भी पढ़ें

अमरीका जानवरों पर ड्रग टेस्टिंग खत्म करने की राह पर, लेकिन भारत का अलर्ट AI और ऑर्गेनॉइड्स पर पूरा भरोसा जोखिम भरा

फायरिंग से मची दहशत

पुलिस के अनुसार परिवादी प्रहलाद मीणा (48) निवासी बंदमुजफ्फरपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने अपनी खातेदारी भूमि पर तारबंदी की थी। इसी बात से नाराज पड़ोसियों ने 50-60 लोगों को एकत्र कर धारदार हथियारों व बंदूकों के साथ हमला किया। आरोपियों की ओर से की गई फायरिंग में गोली परिवादी के कान के पास से गुजरते हुए सिर व कमर के पास निशान छोड़ गई।
आरोप है कि हमलावरों ने परिवादी व उसके परिवार, बहन-बेटियों के साथ मारपीट की, गाली-गलौज की, रिश्तेदारों की बोलेरो गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर आग लगाने का प्रयास किया तथा दो मोटरसाइकिलों को जला दिया। आरोपी थार व अन्य वाहनों में सवार होकर आए थे और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आर्म्स एक्ट एवं एससी/एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली खान के मार्गदर्शन तथा वृत्ताधिकारी विराटनगर उमेश कुमार निठारवाल के सुपरविजन में विराटनगर थानाधिकारी सोहन लाल के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों धुडमल पुत्र गिरधारी लाल गुर्जर (53) निवासी बंदमुजफ्फरपुर, भागचंद पुत्र बन्नाराम गुर्जर (27) निवासी मामटोरी, थाना मनोहरपुर, जयपुर ग्रामीण व मोहित पुत्र शैतानसिंह गुर्जर (18) निवासी भोजपुरा उर्फ लाखावाला, थाना विराटनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है और अनुसंधान प्रगति पर है।

ये भी पढ़ें

दुश्मन की अब खैर नहीं, भारतीय सेना की ‘भैरव’ फोर्स तैयार, पहला प्रदर्शन 15 जनवरी को जयपुर में

Updated on:
14 Jan 2026 11:25 am
Published on:
14 Jan 2026 10:43 am
Also Read
View All

अगली खबर