जयपुर

Jaipur: नए साल की शुरुआत के साथ ही पर्यटकों को लगेगा झटका, महंगा हो जाएगा स्मारकों को देखना

नए साल पर घूमने की योजना बना रहे पर्यटकों को झटका लगा है। 1 जनवरी से आमेर किला, हवामहल, जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल सहित प्रदेश के प्रमुख स्मारकों में प्रवेश के लिए टिकट महंगे हो गए हैं।

less than 1 minute read
Dec 30, 2025
हवामहल। फाइल फोटो- पत्रिका

जयपुर। नए साल की शुरुआत के साथ ही पुरातत्व विभाग ने पर्यटकों को झटका दे दिया है। 1 जनवरी से अब पुरा स्मारकों को देखना महंगा होगा। पुरातत्व विभाग ने आमेर किला, हवामहल, जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल सहित सभी प्रमुख स्मारकों के टिकट दरों में भारी बढ़ोतरी की है।

पुरातत्व विभाग के अधीन आमेर किला, हवामहल, जंतर-मंतर, अल्बर्ट हॉल समेत सभी स्मारकों में प्रवेश के लिए एकल और कंपोजिट टिकट की नई दरें तय कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें

CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में चूक, जगतपुरा में काफिले में घुसा युवक, गिरफ्तार

दो से तीन गुना तक बढ़ोतरी

सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार टिकट दरों में दो से तीन गुना तक बढ़ोतरी की गई है। किसी भी दिन लिया गया कंपोजिट टिकट 10 दिन तक मान्य रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि टिकट दरों में यह बढ़ोतरी 10 साल बाद की गई है।

नई दरें (1 जनवरी से लागू)

स्मारकदेसी पर्यटकविदेशी पर्यटकभारतीय छात्रविदेशी छात्र
आमेर किला200100050500
अल्बर्ट हॉल10060050300
हवामहल10060050300
नाहरगढ़10060050300
जंतर-मंतर10060050300
ईसरलाट5020020100
कंपोजिट टिकट5501700180800

कंपोजिट टिकट (सभी स्मारकों पर मान्य)

देसी पर्यटक: 1300
विदेशी पर्यटक: 5500
भारतीय छात्र: 600
विदेशी छात्र: 2800
( टिकट राशि रुपए में)

ये भी पढ़ें

महाराणा प्रताप पर बयान के बाद गुलाबचंद कटारिया ने मांगी माफी, बोले- किसी को बुरा लगा तो क्षमा चाहता हूं

Also Read
View All

अगली खबर