Monsoon Update India: राजस्थान में आज फिर रेड अलर्ट, कई जिलों में भारी बारिश का खतरा, नदियां उफान पर, अगले तीन घंटे बेहद संवेदनशील, 20 जुलाई से बारिश में राहत, लेकिन 27-28 जुलाई को फिर आ सकता है नया दौर।
Rajasthan Weather Alert: जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में हुई भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। छह जिलों में स्कूलों में छुट्टियां करनी पड़ी। राज्य के कई हिस्सों में आज भी रेड अलर्ट घोषित किया हुआ है। इधर बीसलपुर बांध में पानी की तेज आवक जारी है। शनिवार दोपहर तीन बजे तक बीसलपुर बांध में 314. 59 आरएल मीटर तक बांध भर गया है। ऐसे में बांध अब केवल 89 सेमी ही खाली रह गया है।
वहीं मौसम विभाग ने शनिवार दोपहर को जोधपुर, जैसलमेर व बीकानेर जिले में अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी किया। इसमें इन जिलों में भारी बारिश आ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घंटे में तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने व तेज हवा चलने की चेतावनी भी दी है।
राजस्थान में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों को राहत मिलने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग, जयपुर केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना अवदाब धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और आगामी 6 घंटों में यह कमजोर होकर "कम दबाव का क्षेत्र में बदल सकता है। इससे आगामी दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज 19 जुलाई को जोधपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश के आसार हैं, वहीं अजमेर और उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। हालांकि भरतपुर, जयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग में बारिश की तीव्रता में आज से ही कमी आने के स्पष्ट संकेत हैं।
सबसे राहत की बात यह है कि 20 जुलाई से पूरे राज्य में बारिश की गतिविधियों में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे लोगों को आगामी एक सप्ताह तक भारी बारिश से राहत मिलने की पूरी संभावना है।
लगातार बारिश से प्रभावित इलाकों में जलभराव, यातायात में बाधा और जनजीवन की समस्याओं के मद्देनजर यह एक सकारात्मक संकेत है।
हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 27-28 जुलाई के आसपास पूर्वी राजस्थान में फिर से भारी बारिश का एक नया दौर सक्रिय हो सकता है। ऐसे में प्रशासन और नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।