RED Alert in Rajasthan: आपको बता कि मौसम विभाग ने छह सितम्बर को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूम्बर व उदयपुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में भारी बारिश व बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं सात सितम्बर को बाड़मेर व जालोर में अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है।
जयपुर। राजस्थान में छह व सात सितम्बर का मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इस रेड अलर्ट के चलते 12 जिलों में प्रशासन चाक-चौबंद हो गया है। इधर रेड अलर्ट से एक दिन पहले देर रात मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। इसके चलते 12 जिलों में रात में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा कई जिलों में बारिश होगी।
आज देर रात-करौली, अलवर, जयपुर शहर, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा,पाली, अजमेर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सवाईमाधोपुर व टोंक जिलों में अतिभारी बारिश हो सकती है। अगले तीन घंटे में यहां बादल जमकर बरस सकते हैं। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं राजस्थान के 18 जिलों में अगले तीन घंटे में बारिश की संभावना जताई है।
आपको बता कि मौसम विभाग ने छह सितम्बर को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूम्बर व उदयपुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में भारी बारिश व बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं सात सितम्बर को बाड़मेर व जालोर में अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है।