जयपुर

Weather Update 2 July : मौसम मेहरबान, अगले 3 घंटे में इन 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी

IMD Alert Today : अगले तीन घंटे में कहर बरपा सकता है मौसम, इन जिलों में अलर्ट जारी, तेज हवा, बिजली गिरने और बारिश का खतरा—क्या आपका जिला भी है सूची में?

2 min read
Jul 02, 2025
जयपुर में बारिश। फाइल पत्रिका फोटो।

Heavy Rain Rajasthan : जयपुर। राजस्थान में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार सुबह से कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को उमस से राहत मिली।

मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। खासकर जयपुर में आज सुबह हल्की बारिश देखने को मिली और दोपहर बाद फिर से तेज बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने बुधवार सुबह 10:45 बजे एक ताजा अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले तीन घंटे के भीतर 10 जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। अलर्ट के दायरे में आने वाले जिले हैं, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, पाली, राजसमंद, सिरोही, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़। यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने बीस जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है, जिनमें हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट के चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

राज्य में मानसून की सक्रियता ने एक ओर जहां किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है, वहीं आम जनजीवन को भी गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है।

तेज रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी

राजस्थान में मानसून एक बार फिर पूरी सक्रियता के साथ बरस रहा है और इसका सीधा असर बीसलपुर बांध में देखने को मिल रहा है। पिछले चौबीस घंटों के भीतर बांध क्षेत्र में जोरदार बारिश दर्ज की गई, जिससे बांध में 10 सेंटीमीटर की जलस्तर वृद्धि हुई है। मंगलवार को क्षेत्र में 70 मिमी बारिश हुई, जिससे बांध की जल आवक तेज हो गई है।

बांध में आने वाली त्रिवेणी नदी का गेज भी बढ़ गया है। पिछले दो दिन से नदी से पानी आना लगभग बंद हो गया था। वहीं अब त्रिवेणी नदी का गेज 2.40 मीटर तक पहुंच गया है। बांध क्षेत्र में मंगलवार को 70 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं बांध में अब तक की कुल बारिश की बात की जाए तो 267 एमएम बारिश हो चुकी है।

इस रफ्तार से बढ रहा बांध का गेज

तारीखजलस्तर (आरएल मीटर में)
16 जून312.45
21 जून312.47
24 जून312.50
25 जून312.52
26 जून312.55
27 जून312.57
28 जून312.56
29 जून312.56
30 जून312.56
01 जुलाई312.56
02 जुलाई312.66- ( 10 AM Updat )

Published on:
02 Jul 2025 11:23 am
Also Read
View All

अगली खबर