Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मंगलवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। अलवर में दोपहर बाद तेज हवा चली। इसके बाद शाम को तेज बारिश हुई।
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में मंगलवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। अलवर में दोपहर बाद तेज हवा चली। इसके बाद शाम को तेज बारिश हुई। सीकर में सुबह से उमस से परेशान लोगों को शाम को राहत मिली। मौसम बदला और आंधी चलने के साथ तेज बारिश हुई। राजधानी जयपुर में शाम 6 बजे आसमान में काले बादल छा गए। जिससे दिन में ही अंधेरा छा गया। कुछ देर बाद तेज हवा चलने लगी। करीब 6.30 बजे शहर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। वहीं मौसम विभाग ने शाम 6 बजे से अगले तीन घंटे के लिए 17 जिलों में झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सीकर,झुंझुनूं, जयपुर, दौसा, अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, भरतपुर, झालवाड़, बूंदी, कोटा, बारां, भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर और चूरू जिले में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र के गूंती गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक 18 वर्षीय युवती झुलस गई। युवती सपना बरसात के दौरान फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से युवती का चेहरा झुलस गया। इसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन यहां पर उसकी हालात ज्यादा गंभीर होने पर युवती को अलवर के लिए रेफर कर दिया। युवती का अलवर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
राजसमंद के चारभुजा में झमाझम बारिश ने काफी राहत मिली। कस्बे व क्षेत्र में अपरान्ह 3 बजे मेघ गर्जना के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश का यह दौर एक घण्टे तक करीब 4 तक जारी रहा। इससे कस्बे की सड़कों ने पानी के तेज बहाव से दरिया का रूप ले लिया। वहीं, आसपास के खेतों में भी पानी भर गया।