जयपुर

Rajasthan Weather Update : बदला मौसम, कुछ देर में इन 17 जिलों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मंगलवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। अलवर में दोपहर बाद तेज हवा चली। इसके बाद शाम को तेज बारिश हुई।

2 min read
Jul 03, 2024

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में मंगलवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। अलवर में दोपहर बाद तेज हवा चली। इसके बाद शाम को तेज बारिश हुई। सीकर में सुबह से उमस से परेशान लोगों को शाम को राहत मिली। मौसम बदला और आंधी चलने के साथ तेज बारिश हुई। राजधानी जयपुर में शाम 6 बजे आसमान में काले बादल छा गए। जिससे दिन में ही अंधेरा छा गया। कुछ देर बाद तेज हवा चलने लगी। करीब 6.30 बजे शहर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। वहीं मौसम विभाग ने शाम 6 बजे से अगले तीन घंटे के लिए 17 जिलों में झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार सीकर,झुंझुनूं, जयपुर, दौसा, अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, भरतपुर, झालवाड़, बूंदी, कोटा, बारां, भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर और चूरू जिले में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

आकाशीय बिजली गिरने से युवती का चेहरा झुलसा

अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र के गूंती गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक 18 वर्षीय युवती झुलस गई। युवती सपना बरसात के दौरान फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से युवती का चेहरा झुलस गया। इसके बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन यहां पर उसकी हालात ज्यादा गंभीर होने पर युवती को अलवर के लिए रेफर कर दिया। युवती का अलवर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एक घंटे झमाझम बारिश से सड़कें बनी दरिया

राजसमंद के चारभुजा में झमाझम बारिश ने काफी राहत मिली। कस्बे व क्षेत्र में अपरान्ह 3 बजे मेघ गर्जना के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। बारिश का यह दौर एक घण्टे तक करीब 4 तक जारी रहा। इससे कस्बे की सड़कों ने पानी के तेज बहाव से दरिया का रूप ले लिया। वहीं, आसपास के खेतों में भी पानी भर गया।

Updated on:
03 Jul 2024 06:59 pm
Published on:
03 Jul 2024 06:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर