जयपुर

राजस्थान में मौसम ने मारी पलटी; इन जिलों में शुरू हुई झमाझम बारिश, कई जिलों में IMD अलर्ट

Rajasthan Rain: राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग पहले ही बारिश की चेतावनी जारी कर चुका है। गुरुवार की शाम प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई।

2 min read
Jan 22, 2026
जैसलमेर में हुई बारिश (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में दिनभर तेज हवाएं चलीं, जबकि शाम और रात के समय बादल छाने के साथ बारिश और बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और सर्दी का असर दोबारा बढ़ने लगा है।

धौलपुर जिले में गुरुवार देर शाम अचानक मौसम बदला। शहर और आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा चलने लगी, जिससे ठंडक बढ़ गई। हालांकि दिन में धूप खिली रही, लेकिन शाम होते-होते हवा की रफ्तार तेज होने से सर्दी के तेवर फिर तीखे नजर आए। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Rain: राजस्थान में होगी झमाझम बारिश! सक्रिय होने वाला है ‘शक्तिशाली’ पश्चिमी विक्षोभ

18-20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं हवाएं

पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में भी मौसम ने पलटवार किया। गुरुवार को दिनभर 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलीं। शाम के समय बादल छाए और रात को पहले बूंदाबांदी, फिर तेज बारिश शुरू हो गई। इससे पूरे जिले में ठंडक का असर बढ़ गया। जैसलमेर के मोहनगढ़ और रामगढ़ क्षेत्रों में भी रात को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से रविवार तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जैसलमेर में कड़ाके की सर्दी बनी रह सकती है।

जैसलमेर में हुई बारिश (फोटो-पत्रिका)

तेज गर्जना के साथ हुई बारिश

श्रीगंगानगर जिले के दौलतपुरा क्षेत्र में भी गुरुवार को दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं, जिससे धूप का असर कम रहा। शाम करीब चार बजे आसमान में बादल छा गए और देर शाम बारिश शुरू हो गई। दौलतपुरा के साथ-साथ संगतपुरा क्षेत्र में भी बरसात दर्ज की गई। वहीं बीरमाना और आसपास के इलाकों में तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने से मौसम और ज्यादा बदला हुआ नजर आया।

सर्दी के तेवर तेज

उत्तर राजस्थान के सूरतगढ़ क्षेत्र में भी देर शाम बारिश शुरू हो गई, जिससे ठंडक में इजाफा हुआ। प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक बदले मौसम से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी कुछ जिलों में बादल, हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चलने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें

IMD Alert: राजस्थान के इन 5 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की नई चेतावनी

Also Read
View All

अगली खबर