Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि 10 सितम्बर को कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। जानें 11-12 सितम्बर को कैसा रहेगा मौसम।
Weather Update :राजस्थान में भारी बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग के Prediction के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन आज तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बन गया है। आने वाले 24 घंटे में इसके उत्तर पश्चिम दिशा में उड़ीसा, छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। 10 सितम्बर को पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश होने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। 11-12 सितम्बर को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने तथा कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है। आमागी 4-5 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आज यानि सोमवार 9 सितम्बर को कोटा, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश व कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें -
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में इस सीजन अब तक औसत से 58 फीसदी ज्यादा पानी बरस चुका है। मानसून सीजन जून-सितम्बर के बीच 435 M.M. होनी चाहिए। पर 8 सितम्बर तक 635.7 M.M. बारिश हुई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून ने 49 साल की बारिश का रिकॉर्ड तोड़ा है।
यह भी पढ़ें -