जयपुर

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में मेघगर्जन के साथ होगी बारिश

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो फरवरी में तीन दिन बारिश की संभावना है।

less than 1 minute read
Jan 30, 2025

Rajasthan Weather News: जयपुर। राजस्थान में मौसम में अचानक बदलाव आया है। दिन और रात का तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। दिन में पसीने छूट रहे हैं तो रात में सर्दी का अहसास बरकरार है। लेकिन, राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो फरवरी में तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।

राज्य के 13 शहरों में दिन का तापमान 28 डिग्री से अधिक और 16 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक दिन का पारा डूंगरपुर में 31.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा अधिक रात का पारा अजमेर में 13.2 डिग्री दर्ज किया गया।

जानें कहां कितना रहा पारा

अजमेर में 28.1, भीलवाड़ा में 29.8, जयपुर में 28, पिलानी में 28, कोटा में 28.4, चित्तौडगढ़ में 30.7, डबोक में 29.9, बाड़मेर में 30.6, जोधपुर में 29.2, नागौर में 28.4, डूंगरपुर में 31.2, जालौर में 30.2 और दौसा में 28 तापमान डिग्री दर्ज किया गया।

पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना

मौसम केन्द्र के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आंशिक बादल छाए रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा।

फरवरी में एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

कुछ भागों में एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 2 से 4 फरवरी के दौरान सक्रिय होने की संभावना है। इस दौरान उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

Also Read
View All

अगली खबर