Weather Update : मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसम्बर को सक्रिय होने की संभावना है। 26-28 दिसम्बर के बीच इन 5 संभाग में बारिश होने के आसार हैं।
Weather Update : राजस्थान में मौसम अचानक पलट गया। है। सोमवार से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसम्बर को सक्रिय होने की संभावना है। इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26-28 दिसम्बर को प्रदेश के 5 संभाग में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इन तीन दिन कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही मौसम खुलने के बाद तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, राज्य में आगामी 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं घना कोहरा रहने की संभावना है।
बीते 24 घंटे में रात का सबसे कम न्यूनतम तापमान अलवर का 7.4 डिग्री सेल्सियस था। वहीं जयपुर का 13 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर का 9.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही का 10.8 डिग्री सेल्सियस, माउंटआबू का 9.8 डिग्री सेल्सियस था। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान पिलानी का 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।