जयपुर

प्रवर्तन शाखा की ये कैसी कार्रवाई…तीन विला छोड़े…मिट्टी की सड़क पर चला जेडीए का जोर

जेडीए में पिक एंड चूज की कार्रवाई जारी है। अवैध कॉलोनी ध्वस्त कर दी, लेकिन पास में निर्माणाधीन विला नजर नहीं आए।

less than 1 minute read
May 24, 2024

जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा गुरुवार को आगरा रोड के इकोलॉजिकल जोन में अवैध रूप से विकसित की जा रही द्वारिकापुरी कॉलोनी को ध्वस्त करने पहुंची। लूनियावास में इस अवैध कॉलोनी को 12 बीघा में विकसित किया जा रहा था। ग्रेवल की सडक़ों पर जेडीए का पीला पंजा खूब चला। मिट्टी की सडक़ों को उखाड़ दिया, लेकिन सडक़ किनारे बने तीन अवैध विला जेडीए टीम को नजर नहीं आए। इनको जेडीए दस्ते ने छुआ तक नहीं। टीम दोपहर बाद कार्रवाई करके वापस आ गई। इसके अलावा लूनियावास में ही छह बीघा में सद्भावना नगर कॉलोनी को भी ध्वस्त किया।
जोन 10 की प्रवर्तन अधिकारी सपना पूनिया ने बताया कि अवैध विला को नोटिस जारी किए हैं। जल्द ही नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

Published on:
24 May 2024 07:33 am
Also Read
View All

अगली खबर