जयपुर

बीसलपुर बांध: लगातार पानी की आवक से बीसलपुर के भरने की उम्मीदें मजबूत, अब सिर्फ 120 सेमी खाली

Bisalpur Dam: इस बार जल्द छलक पड़ेगा बीसलपुर। अब सिर्फ 120 सेमी की दूरी रह गई है। त्रिवेणी का गेज अब भी तीन मीटर से अ​धिक ही चल रहा है। बीसलपुर भरने की उलटी गिनती शुरू चुकी है। लगातार बढ़ रही जल आवक।

less than 1 minute read
Jul 17, 2025

Bisalpur Dam Water Level Update 17 July: जयपुर। सावन की झमाझम बारिश ने बीसलपुर बांध में जलस्तर को नई ऊंचाई तक पहुंचा दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते बांध में पानी की आवक जारी है और अब यह केवल 120 सेमी खाली रह गया है। यह संकेत है कि यदि इसी गति से पानी की आवक जारी रही, तो बीसलपुर जल्द ही छलकने की स्थिति में पहुंच सकता है।

त्रिवेणी का गेज अभी भी तीन मीटर के ऊपर बह रहा है, जिससे बांध में निरंतर पानी आ रहा है। बीते चौबीस घंटों में बांध के जलस्तर में 8 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई है। गुरुवार सुबह तक बीसलपुर का जलस्तर 314.30 आरएल मीटर पर पहुंच चुका था। वहीं त्रिवेणी का गेज सुबह छह बजे 3.10 मीटर था। इस स्थिति को देखते हुए जलप्रबंधन विभाग और प्रशासन सतर्क हो गया है।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam : शुरू हो गई उल्टी गिनती, 125 सेमी खाली है अब बांध, छलकने से पहले प्रशासन ने संभाला मोर्चा

बांध प्रशासन ने बांध के गेट खोलने की तैयारियों को तेज़ कर दिया है। अधिकारियों ने सायरन बजाने की व्यवस्था, आसपास के नागरिकों को सूचना देने की प्रणाली और सुरक्षा इंतज़ामों का जायजा लिया है। जानकारी के अनुसार, बीसलपुर बांध में कुल 18 गेट हैं, जिन्हें खोलने से पहले प्रशासनिक स्तर पर कई प्रक्रियाएं पूरी की जाती हैं।

परंपरा के अनुसार, गेट खोलने से पहले पूजा-अर्चना भी की जाती है और आसपास के क्षेत्रों में सायरन बजाकर अलर्ट किया जाता है। बांध का भरना न सिर्फ जयपुर, अजमेर और टोंक के लोगों के लिए राहत की खबर है, बल्कि यह आने वाले दिनों में पीने और सिंचाई के पानी की स्थायी उपलब्धता भी सुनिश्चित करेगा।

इस बार की सावन की बारिश ने बीसलपुर को संजीवनी दी है और अब सबकी निगाहें इसी पर टिकी हैं, क्या इस बार भी बीसलपुर छलकेगा?

ये भी पढ़ें

Weather Warning: दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में बना दबाव, अगले तीन दिन राजस्थान समेत कई राज्यों में रेड अलर्ट

Published on:
17 Jul 2025 03:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर