31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Warning: दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में बना दबाव, अगले तीन दिन राजस्थान समेत कई राज्यों में रेड अलर्ट

Red Alert IMD: मौसम विभाग का अलर्ट: यूपी में बना दबाव, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी: दक्षिण-पूर्व यूपी में दबाव, राजस्थान सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jul 17, 2025

red alert

Red alert for extremely heavy rainfall । (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Heavy Rainfall Alert in Rajasthan: जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक अवदाब(Depression) सक्रिय हो गया है, जो धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों तक अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने इन क्षेत्रों में "रेडअलर्ट" जारी कर दिया है।

दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना अवदाब (Depression) से राज्य में आगामी दो-तीन भारी से अत्यंत भारी बारिश अलर्ट (Red Alert) जारी किया है।

🔴 वर्तमान मौसम स्थिति / Current Meteorological Features

दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर बना अवदाब(Depression) पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर धीरे-धीरे लगभग 3 किमी प्रति घंटे की गति से गत 3 घंटों में बढ़ा है और आज दिनांक 17 जुलाई, 2025 को भारतीय समयानुसार प्रातः 08:30 बजे 25.2°Nअक्षांश और 81.5°E देशांतर पर केन्द्रित था। यह स्थान प्रयागराज से 40 किमी दक्षिण-पश्चिम, सतना से 100 किमी उत्तर-पूर्व, बांदा से 120 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व, और खजुराहो से 160 किमी पूर्व में स्थित है।

इसके अगले 2 दिनों में पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में दक्षिण उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तर मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है। इस समय मानसूनी गर्त रेखा (MonsoonTrough) औसत समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, चूरू, ग्वालियर, सतना, जमशेदपुर से होकर गुजर रही है। यह निम्न दाब क्षेत्र (LowPressureArea) गंगा के पश्चिमी बंगाल और उससे सटे उत्तर ओडिशा तक फैला हुआ है और फिर यह दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व भाग तक जाता है।

🌧️ राजस्थान में अगले तीन दिन में यहां होगी भारी बारिश

17 जुलाई को: कोटा, जयपुर और अजमेर सहित पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी।

18 जुलाई को: पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

19 जुलाई को: कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा जारी रह सकती है।

आकाशीय बिजली का खतरा

अगले 2-3 दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

🚨 संभावित प्रभाव

निचले इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित हो सकता है।

खेतों और सड़कों पर पानी भरने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ेगी।

नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है।

✅ इनका रखे विशेष ध्यान

भारी बारिश वाले क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें।

वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और जलमग्न क्षेत्रों से दूर रहें।

पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें।