Rajasthan News : जयपुर के रिंग रोड के पास बनने वाले टेक्सटाइल मार्केट का काम अधूरा होने से सांगानेर कपड़ा व्यापारियों में रोष है। JDA से व्यापारियों का सवाल है कि टेक्सटाइल मार्केट कब तैयार होगा?
Rajasthan News : जयपुर के रिंग रोड के पास बनने वाले टेक्सटाइल मार्केट का काम अधूरा होने से सांगानेर कपड़ा व्यापारियों में रोष है। जेडीए की उदासीनता के कारण अब तक तैयार नहीं हो पाया है। सांगानेर कपड़ा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि अधूरे पड़े टेक्सटाइल मार्केट के काम को जल्द पूरा किया जाए। सांगानेर प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन के मनोज गोरानी का कहना है कि टेक्सटाइल मार्केट के तैयार होने से अन्य राज्यों के व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। इसमें बनने वाले एग्जीबिशन सेंटर से राष्ट्रीय स्तर की व्यापारिक सेमिनार, प्रदर्शनी, नए उत्पादों की जानकारी मिल सकेगी।
राजस्थान की राजधानी जयपुर की बसावट के समय छीपा जाति के लोगों को द्रव्यवती नदी के किनारे बसाया गया था, जिन्होने हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग शुरू कर सफेद कपड़ों को रंगीन और आकर्षक बनया। पहले छपाई के व्यवसाय से यही लोग जुड़े हुए थे। इसके बाद गुजरात से खत्री आकर यही काम करने लगे। वर्तमान में सभी जातियों के लोग इस काम से जुड़े हुए हैं। अभी बगरू ब्लॉक प्रिंटिंग में प्राकृतिक कलर्स का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। वही, सांगानेर में पिग्मेंट रेपिड व प्रोसियन कलर्स से भी प्रिंट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें -
सांगानेर प्रिंट ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीण शाह ने कहा सांगानेरी प्रिंट कई हिस्सों में बंटा हुआ है। सांगानेर और पुरोहित जी का कटला सहित करीब 3 हजार से अधिक व्यापारियों को टेक्सटाइल मार्केट शुरू करके जगह दे दी जाए।
व्यापारी डिजिटल मार्केट उमंग स्वामी ने बताया संकरी गलियां होने के कारण व्यापार करना मुश्किल है। माल की लोडिंग और अनलोडिंग में भी काफी समय खर्च होता है। शहर के बाहर मार्केट बनने से जयपुर शहर और सांगानेर की ट्रैफिक जाम से काफी मुक्ति मिलेगी।
यह भी पढ़ें -