
बांसवाड़ा मेडिकल कॉलेज
Good News : अब बांसवाड़ा में भी चिकित्सक तैयार होंगे। क्योंकि यहां के मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग में शामिल कर लिया गया है। इसमें से 85 सीट स्टेट कैंडिडेट के लिए रिजर्व रखी जाएंगी। चिकित्सा परामर्श समिति की ओर से देश के 8 मेडिकल कॉलेज की सूची जारी करते हुए सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए जोड़ा गया है। इस सूची में बांसवाड़ा के साथ ही नागौर और सवाइमाधोपुर के मेडिकल कॉलेज के नाम भी हैं।
बांसवाड़ा मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मेघश्याम शर्मा ने बताया कि बांसवाड़ा कॉलेज की 100 सीटों में राष्ट्रीय स्तर की 15 फीसदी सीटों के लिए इनरोल भी कर दिया गया है। शेष 85 सीट स्टेट कैंडिडेट के लिए रिजर्व रहेंगी। बुधवार को जारी लेटर के बाद कॉलेज नाम जोड़ दिया गया है। जिसकी सीटें सेकेंड राउंड काउंसलिंग में शामिल रहेंगी।
यह भी पढ़ें -
नीट परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को एमबीबीएस में प्रवेश देने की प्रक्रिया के तहत काउंसलिंग की जाती है। ताकि विद्यार्थी इच्छानुरूप कॉलेज का चयन कर सकें। इस प्रक्रिया के तहत प्रथम राउंड की काउंसलिंग पूर्ण हो चुकी है और दूसरे चरण की काउंसलिंग शेष है। इस दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए ही बांसवाड़ा मेडिकल कॉलेज का नाम शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें -
Published on:
12 Sept 2024 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
