
कांग्रेस नेता सचिन पायलट व भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद
Sachin Pilot Reply : भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के बयान पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, भाजपा का एक ही मुद्दा है, जब वे 400 की जगह 240 पर आकर अटक गए तो वे अब सिर्फ राहुल गांधी को टारगेट कर रहे हैं। विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं और जनता का रुख कांग्रेस की ओर है इसलिए भाजपा के अंदर चिंता है। इस देश में कई ऐसे लोग हैं जिन्हें सरकार की सहायता की ज़रूरत है। आप (केंद्र सरकार) 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन देते हैं और अगर विपक्ष कहता है कि हम किसानों-गरीबों की मदद करना चाहते हैं तो आप उसे रेवड़ी कहते हैं।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आगे कहा, आप खुद दें तो सही है और कोई दूसरा बोले तो ग़लत है, यह दोहरा मापदंड सही नहीं है। बेरोजगारी देश का सबसे ज्वलंत मुद्दा है। जनता में गहरा असंतोष है।
यह भी पढ़ें -
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में सिख समुदाय और आरक्षण के संबंध में बयान दिया। जिस पर भाजपा हमलावर हो गई। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, तब भारत को बदनाम करते हैं। साथ ही भारत विरोधी तत्वों का सहयोग करते हैं। सिख फॉर जस्टिस ने उनके बयान का समर्थन किया है। वह विपक्ष के नेता हैं और पता नहीं क्या-क्या बोलते हैं।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कहा कि राहुल गांधी का आरक्षण पर उनका पूर्वाग्रह सामने आ गया है। भाजपा आरक्षण समाप्त करने की कांग्रेस पार्टी की कोशिश का पूरा विरोध करेगी। राहुल के इस बयान कि सिखों को पगड़ी पहनने का अवसर नहीं मिलता, वे सुरक्षित नहीं हैं? इस पर पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी का बयान गैर जिम्मेदाराना है। भारत में सिख रेजीमेंट है। उसका सरकार सहयोग करती है। हॉकी और अन्य खिलाड़ी हैं। सेना, ब्यूरोक्रेसी, आर्मी, पुलिस में हैं, उनका पूरा सहयोग किया जाता है। राहुल गांधी का बयान गैर जिम्मेदाराना है।
यह भी पढ़ें -
Updated on:
12 Sept 2024 04:37 pm
Published on:
12 Sept 2024 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
