जयपुर

MP के बुजुर्ग दंपती से 59 लाख ठगी करने वाला युवक जयपुर से गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग कार्रवाई की बात कहकर लगाया था चूना

Jaipur News: मनी लॉन्ड्रिंग का झांसा देकर जबलपुर (मध्यप्रदेश) की बुजुर्ग को डराने और दंपती से 59 लाख रुपए ठगने वाले आरोपी मुकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नागौर जिले का रहने वाला है।

2 min read
Jul 01, 2025
Money Laundering (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Jaipur News: जयपुर/जबलपुर: मोबाइल सिम कार्ड और आधार कार्ड के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का झांसा देकर जबलपुर की बुजुर्ग को डराने और दंपती से 59 लाख रुपए ठगने वाले आरोपी मुकेश चौधरी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी नागौर, राजस्थान का रहने वाला है। उसके पास से दो मोबाइल, एक चेकबुक और एक एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।
जबलपुर के क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि यादव कॉलोनी पटेल मोहल्ला निवासी शशि शर्मा (61) के पति चंद्रकेश शर्मा वीएफजे के रिटायर्ड असिस्टेंट वर्क्स मैनेजर हैं। दोनों का संयुक्त बैंक खाता है। 10 जनवरी 2025 को शशि शर्मा के पास एक फोन आया, जिसमें कॉलर ने कहा कि उनका मोबाइल नंबर दो घंटे में बंद हो जाएगा।


सिम का उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ


कारण पूछने पर कॉलर ने बताया कि उनकी सिम का उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है और आधार कार्ड का दुरुपयोग कर एटीएम कार्ड बनाया गया है। इसके बाद आरोपी ने बैंक खाता संबंधी जानकारी ली और धमकाया कि एक खाते में ढाई करोड़ रुपए हैं।


यदि वे उसमें दस प्रतिशत राशि ट्रांसफर कर देंगे तो गिरफ्तारी से बच सकते हैं। आरोपी ने दंपती को लगातार धमकाते हुए 59 लाख 65 हजार रुपए अलग-अलग तिथियों में ट्रांसफर करवा लिए। राशि समाप्त होने पर परेशान दंपती ने पुलिस से संपर्क किया।


नागौर जिले का निवासी है आरोपी


पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर खातों की जानकारी निकाली और जांच के आधार पर नागौर निवासी मुकेश चौधरी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि उसने अन्य लोगों से भी इसी तरह की ठगी की है। पुलिस इस संबंध में और पूछताछ कर रही है।

Published on:
01 Jul 2025 07:34 am
Also Read
View All

अगली खबर