जयपुर

जीजा ने साले को बेरहमी से मार डाला: पहले कार से टक्कर मारी, फिर खेत में सरिए-डंडों से किए ताबड़तोड़ वार

Jaipur Crime: भांकरोटा थाना इलाके जीजा ने अपने साले की लाठी-सरियों से पीट पीटकर हत्या कर दी। बीच खेत हुई नृशंस हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

2 min read
Mar 02, 2025

Jaipur Crime: भांकरोटा थाना इलाके के मुकुंदपुरा रोड पर बासड़ी गांव में जीन सागर कॉलोनी के पास जीजा ने अपने साले की लाठी-सरियों से पीट पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हमलावर कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। उधर, बीच खेत हुई नृशंस हत्या के बाद लोगों में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक की हत्या उसके जीजा ने छह-सात जनों के साथ मिलकर की है।

एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल ने बताया कि मृतक व उसके जीजा के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। बिंदायका थाना इलाके के बूथावाली गांव का रहने वाला गोवर्धन चौधरी (25) रविवार शाम करीब पौने छह बजे बाइक पर अपने दोस्त के साथ मुकुंदपुरा रोड पर बासड़ी गांव से होकर जा रहा था।

उनका पीछा कर रहे उसके जीजा ने गोवर्धन की बाइक को टक्कर मार दी। बाइक गिरते ही कार सवार हमलावर हाथों में सरिए व डंडे लेकर गोवर्धन व उसके साथी को मारने दौड़े तो जान बचाने के लिए बाइक सवार दोनों युवक खेतों में भाग गए।

हमलावरों ने पीछा कर गोवर्धन को खेत में पकड़ लिया और उस पर लाठी-सरियों से ताबड़तोड़ वार किए। जब तक गोवर्धन का दम नहीं निकला तब तक उसका जीजा व उसके साथी लाठी-सरिए बरसाते रहे। गंभीर घायल गोवर्धन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद सभी आरोपी कार को मौके पर ही छोड़कर पैदल भाग निकले।

जब हमलावरों ने दोनों युवकों का पीछा किया तो गोवर्धन का साथी एक मकान में जा घुसा और वहां लोगों से जान बचाने की गुहार लगाई। लोगों ने उसे मकान में शरण दी जिससे उसकी जान बच गई।

घटना के बाद पहुंची पुलिस मृतक के साथी को अपने साथ ले गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर जान बचाने के लिए भाग रहे युवकों का पीछा करते हुए उन्हें चोर बता रहे थे। जब उन्होंने गोवर्धन को खेत में दबोचकर उसकी हत्या की तो पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया।

Also Read
View All

अगली खबर