पोकरण कस्बे में गुरुवार को करीब दो घंटे तक तेज मूसलाधार बारिश का दौर चला। कस्बे के तहसील कार्यालय पर लगे रेनगेज के अनुसार 118 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
पोकरण कस्बे में गुरुवार को करीब दो घंटे तक तेज मूसलाधार बारिश का दौर चला। कस्बे के तहसील कार्यालय पर लगे रेनगेज के अनुसार 118 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। गुरुवार सुबह से गर्मी व उमस का मौसम बना हुआ था। दोपहर में आसमान में काली घनघोर घटाएं छा गई। दोपहर करीब 2 बजे तेज बौछारों के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 2 घंटे तक लगातार बारिश का दौर चलता रहा। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के साथ छतों से परनाले बहने लगे और सडक़ों पर पानी जमा हो गया। बारिश के चलते गली मोहल्लों में पानी जमा हो गया। इसके अलावा मुख्य मार्गों पर भी 3 से 4 फीट तक पानी बहने लगा। तेज बारिश के कारण एकबारगी जन-जीवन थम सा गया। 4 बजे बाद हल्की रिमझिम बारिश का दौर चला। इसके बाद बारिश का दौर थम गया, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए थे और तेज हवा चल रही थी। जिससे मौसम ठंडा व सुहावना हो गया।
कस्बे के गली मोहल्लों में बारिश में तेज बहाव के साथ पानी बहने लगा। गलियों में तीन से चार फीट तक पानी चला तो कस्बे के मुख्य मार्गों पर भी इस कदर ही पानी बहने लगा। कस्बे में जैसलमेर रोड पर मदरसे के पास करीब चार से पांच फीट तक पानी बहा, जिससे आवागमन में परेशानी हुई। इसी प्रकार जोधपुर रोड पर भी दो फीट तक पानी चला।
कस्बे के पुरोहितों की गली व मंगलपुरा क्षेत्र में तेज बारिश के कारण तीन से चार फीट तक पानी बहने लगा। जिसके साथ ही पानी यहां आसपास घरों में घुस गया। बारिश के पानी की उचित निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी घरों में घुस जाने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार कस्बे के वार्ड संख्या एक में भी कई घरों में पानी घुस गया।
कस्बे में गुरुवार को तेज बारिश के कारण नदी-नाले भी उफान पर चले। कस्बे की सबसे बड़ी तोलाबेरा व बीलिया नदी में तेज बहाव के साथ पानी चला। बीलिया नदी में तेज बहाव के साथ पानी चलने से सालमसागर तालाब में पानी की अच्छी आवक हुई। इसी प्रकार तोलाबेरा नदी भी उफान पर चलने से रेलवे स्टेशन क्षेत्र का कस्बे से संपर्क कट गया।