28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक्स की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा घायल

जैसलमेर के ट्रांसपोर्ट चौराहा स्थित पुलिया के पास शनिवार देर शाम दो मोटरसाइकिलों के बीच भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जैसलमेर के ट्रांसपोर्ट चौराहा स्थित पुलिया के पास शनिवार देर शाम दो मोटरसाइकिलों के बीच भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस के अनुसार ट्रांसपोर्ट चौराहा के पास दो बाइक्स बुरी तरह से आपस में टकरा गई। इसमें सत्यनारायण दैया (47) पुत्र राणीदान निवासी किशनघाट की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक सवार कमल माली निवासी किशनघाट घायल हो गया।

इस मामले में मृतक के परिवारजन और अन्य लोग रविवार सुबह जवाहिर चिकित्सालय के मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने हादसे में साजिश होने का संदेह व्यक्त किया। धरने पर बैठे लोगों ने पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई करने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। पुलिस प्रशासन की तरफ से बाद में समझाइश किए जाने के बाद उन्होंने पोस्टमार्टम करवा कर शव उठाया। कोतवाली पुलिस में इस संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है।